महिलाएं हमेशा ही अपने लुक के साथ एक बदलाव करना चाहती हैं और इसके लिए वह सबसे पहले अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंटल होती हैं। अमूमन एक न्यू हेयरकट आपके लुक में भी फ्रेशनेस लेकर आता है। लेकिन लेयर्ड से लेकर बॉब कट का चलन काफी पुराना हो गया है। इन दिनों एक न्यू हेयरकट काफी ट्रेन्ड कर रहा है और वह है अंडरकट।
यह एकदम डिफरेंट हेयरकट है और इसलिए सेलेब्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने भी अंडर कट करवाया था। इसमें बालों की लेंथ या फ्रंट हेयर को टच नहीं किया जाता है, जबकि बालों के पिछले व निचले हिस्से को रिमूव किया जाता है। चूंकि इसमें बालों के अंडर से कट किया जाता है। इसलिए इसे अंडरकट कहा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि जब आप अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करना चाहें तो उसे फ्लॉन्ट करें और जब चाहे उसे हाइड भी कर सकती हैं। हालांकि, अंडरकट में भी आप कई स्टाइल्स आसानी से कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको डिफरेंट तरह के अंडर कट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने बालों में बनवा सकती हैं-
यह एक बेहद ही क्लासिक अंडरकट है, जो आपके लुक को बेहद खास बनाता है। अगर आप अंडरकट में भी एक बहुत बोल्ड लुक नहीं चाहती हैं तो वी शेप्ड अंडरकट करवा सकती हैं। इसमें आप बैक पर वी शेप लाइन्स करवा सकती हैं। इसमें दो या तीन लाइन्स काफी अच्छी लगेंगी।
वहीं, अगर आप अंडरकट में एक डिफरेंट लेकिन बेहद ही स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप डबल डायमंड अंडरकट करवाने पर विचार करें। यह आपके लुक में एक स्पार्क एड करेगा। आप इस अंडरकट में डबल डायमंड के साथ वी शेप्ड लाइन्स को भी एड कर सकती हैं। इस हेयरकट के बाद आप बन बनाकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना ना भूलें। (अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक)
यह एक ऑफ द बीट अंडरकट डिजाइन है, लेकिन अगर आप एक नेचर लवर हैं तो इस हेयरकट पर विचार कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने बालों को एक स्ट्रेट लाइन में कटवाने के बाद बैक पर एक स्लीक लीफ को डिजाइन करवा सकती हैं। यह आपके शेव्ड हेयरकट को एक नया आयाम देगा।
इसे जरूर पढ़ें:बालों में डैंड्रफ को चुटकियां में दूर कर देगा यह जूस
अगर आप अंडरकट में एक सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने बैक पर कुछ शेव्ड लाइन्स बनवा लें। यह हेयरकट आपके बालों को सिंपल लेकिन बेहद ही एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा। खासतौर से, अगर आपके ब्राइट कलर हेयर्स हैं तो यह हेयरकट करवाना एक अच्छा विचार हो सकता है (हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये बातें)।
यह विडियो भी देखें
अंडरकट में यह एक ऐसा डिजाइन है, जो बेहद ही पॉपुलर है। अगर आप मिनिमल तरीके से अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो ऐसे में लोटस अंडरकट डिजाइन बनवाया जा सकता है। खासतौर से, कलर्ड हेयर पर यह अंडरकट लुक बेहद ही अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें:आपके गाउन लुक को और भी खास बनाएंगे यह हेयरस्टाइल
अगर आप पहले भी सिंपल अंडरकट करवा चुकी हैं और इस बार एक अलग डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्पाइडर वेब डिजाइन बनवाएं। स्पाइडर मैन तो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और अगर वह आपका भी फेवरिट है तो ऐसे में आप उसके वेब को अपने बालों में डिजाइन करवा सकती हैं।(इन आसान हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई)
तो अब आप किस अंडरकट स्टाइल को अपने बालों में बनवाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram, hairmotive
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।