सिर्फ 1 बार में ही मक्खन की तरह सॉफ्ट होंगे हाथ, मात्र 5 रुपये में घर पर करें Manicure

क्या आपके हाथ काले, रूखे और खुरदरे होने लगे हैं? तो चलिए एक ऐसा नुस्खा आजमाकर देखिए जिससे चंद दिनों में आपके हाथ मक्खन जैसे सॉफ्ट नजर आने लगेंगे।

Tips to get soften hands overnight

आप कोई भी काम कीजिए हाथों का उपयोग तो होता ही है। घर के काम से लेकर, कपड़े धोने तक के दौरान हम हार्श केमिकल्स को छूते हैं, जो हाथों को ड्राई बनाता है। यह हाथों को समय के साथ खुरदरे भी करता है। कई बार हाथ में छाले पड़ जाते हैं। सन एक्सपोजर में आने से हाथ भी टैन होने लगते हैं। उंगलियां भी काली होने लगती है और हाथों की चमक भी खो जाती है। हाथ की त्वचा को नरिश करने के लिए अगर आप भी बाजारू प्रोडक्ट्स लगाकर थक गई हैं, तो अब हमारा बताया हुआ यह नुस्खा आजमाकर देखें।

आज हम जो नुस्खा आपको बताने जा रहे हैं, वो बड़ा आसान है। 3-4 घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने हाथों को सॉफ्ट बना सकती हैं। ये घरेलू चीजें कैस्टर शुगर, बेसन और हल्दी है। इसके साथ ही गुलाब जल और विटामिन-ई ऑयल की कुछ बूंदें आपको बच्चों जैसी सॉफ्ट त्वचा देने में मदद करेंगी।

क्यों होते हैं हाथ ड्राई?

dry hand cuases

सर्दियों में हाथ ड्राई हो सकते हैं, लेकिन गर्मियों में यदि आपके हाथों की त्वचा की चमक खो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। हम घरों में जिन केमिकल्स का इस्तेमाल साफ-सफाई करने के लिए करते वो हार्श होते हैं, उनसे भी हाथ खराब होते हैं। इसके अलावा मौसम में बदलाव के कारण भी त्वचा में असर पड़ता है। वहीं, कई मेडिकल कंडीशन्स भी त्वचा की चमक खत्म करती हैं।

इसे भी पढ़ें: DIY: हाथों का रूखापन दूर करेंगे ये 3 होममेड मास्‍क

कैस्टर शुगर, बेसन और हल्दी के फायदे

हल्दी त्वचा को चमकाने का काम करती है। यह अनइवन टोन को निखारती है और आपकी त्वचा को साफ करती है। यह त्वचा के घाव को भी जल्दी भरने में मदद करती है। इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा में जलन को भी कम करती है।

बेसन त्वचा को गहराई से एक्सफोलिएट करता है और गंदगी और एक्सेस ऑयल को साफ करने में मदद करता है। यह डेड स्किन सेल्स को निकालने के साथ ही एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।

वहीं, कैस्टर शुगर एक महीन दाने वाली चीनी होती है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और त्वचा को वास्तव में मुलायम बनाती है। यह एक प्राकृतिक हुमेक्टैंट भी है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। यह स्किन टोन को भी हल्का करता है।

कैस्टर शुगर, बेसन और हल्दी से बनाएं मास्क

home remedy for soft hands and brightening skin

सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच कैस्टर शुगर
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच विटामिन-ई ऑयल/कैप्सूल

बनाने का तरीका-

  • एक कटोरी में कैस्टर शुगर, बेसन, हल्दी, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूलडालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसे 10 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।
  • अब अपने हाथों को गुनगुने पानी में 5 मिनट डुबोएं और फिर नेल क्यूटिकल टूल की मदद से नाखून के किनारे साफ कर लें।
  • हाथों को पानी से धोकर तौलिए से सुखा लें। इसके बाद फ्रिज से मास्क निकालकर उसे चलाएं और अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करके इसे हटा लें। गुनगुने पानी से फिर हाथों को साफ करें और सुखाकर मॉइश्चराइज कर लें।

इस तरह से रखें हाथों की त्वचा का ध्यान

  • अपने हाथों को हार्श साबुन से न धोएं। बार-बार हाथों को धोने के बाद हैंड क्रीम (होममेड क्रीम कैसे बनाएं) जरूर लगाएं।
  • बर्तन धोने या साफ-सफाई के दौरान दस्ताने जरूर पहनें। इससे हाथ खराब होने से बचेंगे।
  • हाथों को ड्रायर से न सुखाएं। इससे भी हाथ रूखे होते हैं और उनकी चमक खो जाती है।
  • हफ्ते में एक बार प्राकृतिक मास्क से हाथों को एक्सफोलिएट करें।

यदि आपको किसी तरह की त्वचा संबंधी गंभीर बीमारी है, तो ऐसे किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल न करें। अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से बात करें और अच्छी हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से संबंधी ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP