अकसर महिलाओं को मेकअप एक्सपर्ट ये सलाह देते हैं कि आपको अपनी अंडरटोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट लेना चाहिए लेकिन बेहद कम लड़कियों को अपना अंडरटोन पता होता है और कई लड़कियों को तो ये भी नहीं पता होता कि मेकअप प्रोडक्ट को अंडरटोन के हिसाब से कैसे खरीदें।
अगर आप ऐसा सोचती हैं कि अंडरटोन स्किन के रंग की होती है तो ऐसा नहीं है। अपनी स्किन का अंडटोन फिर कैसे पहचानें और ये क्या है इसके लिए बहुत ही आसान ट्रिक है। दरअसल स्किन अंडरटोन वो होती है जो आपकी स्किन के अंदर यानि नीचे की परत होती है।
स्किन के नीचे की परत तीन तरह की होती है- कूल अंडरटोन, वॉर्म अंडरटोन और न्यूट्रल अंडरटोन। मेकअप एक्सपर्ट रितू धारिवाल ने हमें बताया कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि गोरी लड़कियों की कूल-टोन होती है और डार्क स्किन वाली महिलाओं की वॉर्म-टोन होती है। तो ऐसे में हमने उनसे पूछा कि हम ये कैसे पहचानें कि हमारी अंडरटोन क्या हो तो उन्होंने हमें ये बेहद आसान ट्रिक्स बताए-
Image Courtesy: Pxhere.com
मेकअप एक्सपर्ट ने बताया कि आपने अगर गौर किया हो तो देखा होगा कि हर महिला की नसों का रंग उनकी स्किन से अलग होता है। कूल अंडरटोन की बात करें तो जिन महिलाओं की नसें ब्लू या पर्पल नज़र आती हैं उनका अंडरटोन कूल होता है। गोल्ड ना सिल्वर कलर भी आपकी अंडरटोन बना सकते हैं यानि जिन महिलाओं पर गोल्ड से ज़्यादा सिल्वर जूलरी जंचती है वो भी कूल अंडरटोन वाली ही होती हैं। इसके अलावा, अगर धूप में निकलने पर आपकी स्किन पर सनबर्न आसानी से हो जाता है या ये हल्की ब्लू दिखती है, तो इसका मतलब है कि आप कूल अंडरटोन की हैं।
यह विडियो भी देखें
Read more: ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार
अब बात वॉर्म अंडरटोन की तो जिन महिलाओं की नसें ग्रीन नज़र आती हैं, उनकी स्किन वॉर्म अंडरटोन होती है। अगर आप पर सिल्वर से ज़्यादा गोल्ड जूलरी जंचती है, तो भी आपकी स्किन अंडरटोन वॉर्म ही है। इसके अलावा सबसे खास बात इस स्किन टोन के बारे में ये होती है कि धूप में निकलने पर भी इनकी स्किन टैन जरूर लगती है, लेकिन बर्न नहीं होती या येलो नज़र आती है।
अगर आपकी नसें टील (ब्लू और ग्रीन का मिक्सचर) नज़र आती हैं, तो आपका अंडरटोन न्यूट्रल है। इसके अलावा, अगर आप पर गोल्ड और सिल्वर दोनों जूलरी अच्छी लगती है, तो आप इस अंडरटोन के अंदर आती हैं। साथ ही अगर धूप में आपकी स्किन ग्रीन लगती है तो आप न्यूट्रल अंडरटोन की हैं।
Image Courtesy: Pxhere.com
वैसे तो ज़्यादातर प्रोडक्ट्स 'W' वार्म अंडरटोन के लिए, 'C' कूल अंडरटोन के लिए और 'N' न्यूट्रल अंडरटोन का लेबल रहता है। इनमें से आप अपनी अंडरटोन के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं। लेकिन अगर ऐसा कोई लेबल ना रहे, तो ध्यान रखें कि कूल अंडरटोन के लिए आने वाले प्रोडक्ट्स हल्के पिंक और वार्म हल्के येलो शेड्स के होते हैं। वहीं, अगर आपकी न्यूट्रल अंडरटोन है तो ऐसे शेड्स चुने जो ना तो ज़्यादा पिंक हो और ना ही ज़्यादा येलो हो।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।