herzindagi
benefits of using green tea for face and hair

Shahnaz Husain Tips: स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है ग्रीन टी, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल

चाय का इस्तेमाल आजकल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए काफी किया जा रहा है। आप भी एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके।
Editorial
Updated:- 2023-10-11, 13:15 IST

Benefits OF Using Tea: बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारे बालों और त्वचा पर सबसे ज्यादा पड़ता है। इसके प्रभाव के कारण स्किन डल और बाल ड्राई होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने बालों और स्किन का खास ध्यान रखें। कई सारे ऐसे घरेलू तरीके हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं, ताकि फेस्टिव सीजन और शादी में आप बेहद सुंदर नजर आएं। आज  इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन से जानेंगे कि ग्नी टी त्वचा और बालों की शाइन लंबे समय तक बनाए रखने के लिए किस तरह फायदेमंद होती है? साथ ही इसको इस्तेमाल करने के तरीके को भी जानेगे।

पफी आंखों के लिए फायदेमंद होती हैं ग्रीन टी (How To Get Rid Of Bags Under Your Eyes)

Puffy eyes

अगर आपकी आंखों के नीचे सूजन दिखाई दे रही है तो इसके लिए आप ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये काफी फायदेमंद होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे मौजूद सूजन को कम करता है। 

  • इसके लिए आपको 2 ग्रीन टी बैग को पानी में भिगोकर पलकों पर आई पैड की तरह लगाना है।
  • इसे करीब 15-20 मिनट ऐसे ही लगाकर रखें।
  • फिर एक सॉफ्ट कपड़े से अपनी आंखों को साफ करना है।
  • इसके इस्तेमाल से आंखों की पफीनेस कम हो जाएगी।

ग्रीन टी के इस्तेमाल से बनाएं टोनर (How To Apply Green Tea On Face)

Expert quotes shahnaz husain for skin

आप ग्रीन टी के इस्तेमाल से टोनर भी तैयार कर सकती हैं। ये ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो मुहांसे, धूप के कारण त्वचा पर होने वाली जलन कम करने में मदद करता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रीन टी में सनस्क्रीन जैसे शक्तिशाली गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। 

यह विडियो भी देखें

  • इसे लगाने के लिए पहले आधा कप पानी लें और इसे अच्छे से उबाल लें।
  • फिर इसे एक कटोरी में छान लें।
  • इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में रख लें और चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें। 
  • इससे स्किन टोन होगी साथ ही चमक बरकरार रहेगी।
  • आप चाहे तो दही, बादाम को ग्रीन टी के साथ मिलाकर इसका (जंवा दिखने के लिए ब्यूटी टिप्स) स्क्रब भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: त्वचा की कई समस्याओं से बचने के लिए शहनाज हुसैन के बताए ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

हेल्दी बालों के लिए भी फायदेमंद है ग्रीन टी (How To Use Green Tea For Hair)

Health hair tips for expert

बालों के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको लगाने से बालों में होने वाले डैंड्रफ की समस्या और झड़ते बाल कम हो जाएंगे। इसका टॉनिक बनाकर आप बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन सी और ई मौजूद होता है। ये न केवल बालों को स्वास्थ्य प्रदान करता है बल्कि उन्हें मुलायम बनाने का भी काम करता है। 

  • इसका टॉनिक बनाने के लिए आपको पहले ग्रीन टी को गर्म पानी में डीप करके रखना है।
  • अब इसमें थोड़ा सा नींबू मिलाना है।
  • फिर इसे रूई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद पानी से बालों को साफ कर लें। इससे आपके बाल झड़ने (घरेलू नुस्खे बालों के लिए) कम हो जाएंगे।

टिप्स: आप चाहे तो ग्रीन टी का इस्तेमाल बालों को शैंपू से धोने के बाद भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: शहनाज हुसैन से जानें फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करें

(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आयुर्वेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)

 

अगर आपको शहनाज हुसैन की बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।