herzindagi
beauty routine for glowing skin at home

पार्लर जैसा निखार पाने के लिए इस ब्यूटी रूटीन को रोजाना करें फॉलो, कुछ ही दिनों में चमक जाएगा चेहरा

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-15, 19:00 IST

मौसम और उम्र के साथ त्वचा में कई तरीके के बदलाव नजर आने लगते हैं। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में कई चीजें आज भी वैसी ही है और त्वचा के लिए यह सभी चीजें जरूरी भी होती हैं। अक्सर हम त्वचा की देखभाल करने के लिए पार्लर जाते हैं और कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं।

इन ट्रीटमेंट का असर कुछ ही दिनों तक रहता है, लेकिन अगर पार्लर वाला निखार आप घरेलू चीजों की मदद से पा सकती हैं तो आपके काफी पैसे बाख सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ स्किन केयर टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से त्वचा को चमकदार बना सकती हैं- 

रोजाना कैसे करें स्किन की देखभाल?

skin care at home for glowing skin

त्वचा का ख्याल रखना रोजाना जरूरी होता है और इसके लिए आपको क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग रोजाना करनी चाहिए। सीटीएम रूटीन को आप दिन में 2 से 3 बार तक चेहरे पर आजमा सकती हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आपको स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

 इसे भी पढ़ें:  खीरे का इस तरह करें अपने चेहरे पर इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे

पोर्स को साफ रखना क्यों होता है जरूरी?

open pores on skin

चेहरे की त्वचा बाहरी प्रदूषण के कारण बेजान हो जाती है, जिस कारण चेहरे में मौजूद पोर्स में तेल की मात्रा बढ़ जाती है। इन पोर्स की गंदगी साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस स्क्रब आप कॉफी, दूध और बेसन जैसी अन्य चीजों की मदद से बना सकती हैं। आप चाहे तो पोर्स को साफ करने के लिए स्टीम भी ले सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें: रात में सोने से पहले खीरे को इस तरह करें 'ब्‍यूटी रूटीन' में शामिल

यह विडियो भी देखें

वीकली स्किन केयर रूटीन कैसे करें?

clear skin treatment at home

डेली स्किन केयर के अलावा आपको हफ्ते में एक बार यानी वीकली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घरेलू चीजों की मदद से फेशियल कर सकती हैं। फेशियल के लिए आप क्लींजर, फेस स्क्रब, जेल, फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।