ड्राई स्किन है तो भूलकर भी न करें इन नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स को चेहरे पर इस्तेमाल

ड्राई स्किन के लिए आपको चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

avoid these natural ingredients if you have dry skin in hindi

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस बात से तो हम सभी खूब अच्छे तरीके से वाकिफ ही होंगे, लेकिन स्किन केयर करने के लिए भी त्वचा के टेक्सचर और टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। क्या यह बात जानती हैं आप?अगर नहीं तो बता दें कि त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन के सही टाइप को समझना चाहिए और फिर ही किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए।

अक्सर ड्राई स्किन वाले त्वचा को मॉइस्चराइज करने के चक्कर में किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर लेते हैं और बाद में पछताते नजर आते हैं। अगर आप भी यहीं गलती कर देते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं ऐसे इन्ग्रेडिएन्ट्स जिनका इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों को बिलकुल भी नहीं करना चाहिए और अवॉयड ही करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए।

बेसन

besan for dry skin

ड्राई स्किन के लिए आपको चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बेसन चेहरे के पोर्स में मौजूद ऑयल को अब्सॉर्ब कर लेता है और अगर आप इसका इस्तेमाल ड्राई स्किन पर करेंगी तो चेहरे की त्वचा और भी रूखी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें :डेड स्किन को रिमूव करने के लिए घर पर बनाएं ये स्‍क्रब

नींबू

lemon

नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो चेहरे की त्वचा को ड्राई बनाने का काम करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा पर रेश हो सकता है। इसके अलावा आपके आपको स्किन इन्फेक्शन भी हो सकता है।(घर पर ही ऐसे बनाएं हर्बल फेस मास्क)

कॉफी

बता दें कि कॉफ़ी ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका इस्तेमाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए किया जाता है। कॉफ़ी से बनी स्क्रब चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने का काम करती है, लेकिन ड्राई स्किन पर इसका इस्तेमाल न ही किया जाए तो बेहतर होगा।(रिंकल्स कम करने के घरेलू नुस्खे)

इसे भी पढ़ें :फेस मास्क से जुड़े इन 4 मिथ्स को ना मानें सच

मुल्तानी मिट्टी

multani mitti

मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को हाइड्रेट करने जैसे कोई भी तत्व मौजूद नहीं होते हैं और ड्राई स्किन को हाइड्रेशन की सख्त जरूरत होती है। अगर आप इसका इस्तेमाल ड्राई स्किन पर करेंगी तो यह रूखापन और भी ज्यादा बढ़ा सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से त्वचा फ्लैकी भी हो सकती है।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ड्राई स्किन से जुड़ी ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP