herzindagi
blow drying

हेल्दी हेयर चाहिए? ब्लो ड्राई करते वक्त न करें ये गलतियां

इस आर्टिकल में हम आपको ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करते समय की जाने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं, साथ ही, यह भी बताएंगे कि इन गलतियों से कैसे बचा जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-14, 19:27 IST

बालों को सुखाने और स्टाइल करने के लिए ब्लो ड्रायर एक बेस्ट ऑप्शन है। इसकी मदद से बाल न सिर्फ जल्दी सूख जाते हैं, बल्कि उन्हें एक अच्छा और मैनेजेबल लुक भी मिलता है। हालांकि, ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान न रखा जाए, तो यह बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। अक्सर लोग जल्दबाजी में या बिना सावधानी बरते बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ब्लो ड्राई करते समय कौन-सी सामान्य गलतियां लोग अक्सर करते हैं, और कैसे आप इन गलतियों से बचकर अपने बालों को बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

गीले बालों पर ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करना

अगर आप बालों को धोने के तुरंत बाद उन पर ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करती हैं, तो इसकी गर्मी से आपके बालों को नुकसान हो सकता है। साथ ही, इससे बाल सिर्फ बाहर से सूखते हैं और अंदर से नमी बनी रहती है, जिससे बालों को और नुकसान हो सकता है।

सही तरीका: गीले बालों पर ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करने से पहले आप इन्हें पहले तौलिए से अच्छी तरह सुखा लें। ऐसा करने से बाल सही तरह से सूख जाते हैं, साथ ही, बालों को नुकसान भी नहीं होता है।

hair care

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकती हैं आपकी ये गलतियां, आज ही करें बदलाव

सही टेम्परेचर सेटिंग का उपयोग न करना

बालों को सुखाने के लिए कई महिलाएं इसे हाई हीट सेटिंग पर करके इस्तेमाल करती हैं, ताकि बाल जल्दी सूख जाएं, लेकिन, ऐसा करना गलत है। ऐसा करने से बालों की नमी गायब हो जाएगी और वे बेजान व रूखे नजर आएंगे।

यह विडियो भी देखें

सही तरीका: यह समस्या न हो इसके लिए आप ब्लो ड्राई की हीट सेटिंग को कम करें। साथ ही, बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आप हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

बालों को सेक्शन में न बांटना

अगर आप बालों को सेक्शन में बांटे बिना ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे भी बालों को नुकसान हो सकता है। दरअसल, ऐसे में ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करने से बाल सही तरह से नहीं सूखते और इससे बालों को नुकसान हो सकता है।

follow these hair care ideas

सही तरीका: यह समस्या पैदा न हो इसके लिए आप बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें और एक-एक सेक्शन पर ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है खत्म, आजमाएं एक्सपर्ट का बताया यह घरेलू हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।