जब हम बालों में कंघी करते हैं, तो इक्का-दुक्का बाल टूट ही जाते हैं, उन बालों को हम बिना किसी फिक्र के ही कहीं भी फेंक देते हैं, मगर क्या आपको पता है कि इससे आपको धन हानि हो सकती है या आपके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। पुराने जमाने से हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें यही सलाह देते आए हैं कि टूटे हुए बालों को समेट कर फेंकना चाहिए और उन्हें किसी के पैरों के नीचे नहीं आने देना चाहिए, मगर कभी हमने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं कि। इसलिए इस विषय पर हमने भोपान के पंडित एंव ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी का मत पूछा। वह कहते हैं, "बाल नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। इसलिए हमें हमेशा सिर से गिरे हुए बालों को ध्यानपूर्वक समेटना चाहिए और सही तरीके से उन्हें विसर्जित करना चाहिए, ताकि कोई भी बुरी बला हमारा कुछ न बिगाड़ सके।
जब आप बालों को संवारती हैं, तो कई कमजोर बाल टूटकर कंघी में ही चिपक जाते हैं, जिन्हें आप बाद में गच्छा बनाकर डस्टबीन या कहीं भी ऐसे स्थान पर फेंक देती हैं, जहां पर गंदगी पड़ी हो। ज्योतिष शास्त्र की माने तो सिर से गिर चुके बालों को कभी भी अपने समीप रखना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह नकारात्मक शक्ति को आकर्षित करते हैं। मगर जब भी आप इन टूटे हुए बालों को फेंक रही हों, तो उससे पहले आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर लेना चाहिए। इससे आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी-
यह विडियो भी देखें
महिलाओं को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। खासतौर पर विवाहित महिलाओं को अपने केशों को कभी न तो खुला रखना चाहिए और न ही उन्हें किसी के पैरों के नीचे पड़ना चालिए। ऐसा यदि होता है तो यह धन हानि के योग बन जाते हैं। इतना ही नहीं पति के लिए भी यह अच्छा नहीं होता है। पंडित जी कहते हैं, "जिन विवाहित औरतों के टूट कर किसी के पैरों के नीचे आते हैं, उनके घर में आर्थिक तंगी बनी रहती हैं। हालांकि, यह टोटका हर महिला के लिए है चाहे वह विवाहित हो या न हो। टूटे हुए बालों को कभी किसी के पांव के नीचे नहीं आना चाहिए। "
अब से आप जब भी बालों में कंघी करें और उसमें टूटे हुए बाल चिपक जाएं तो उसे ऐसे ही फेंकनें की जगह पंडित जी द्वारा बताए गए टोटके को अपनाकर फेंके। यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।