herzindagi
dont mistakes after doing waxing

वैक्सिंग करने के बाद न करें ये काम, वरना हो सकता है स्किन को नुकसान

वैक्सिंग की मदद से जहां हाथ-पैरों के अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं तो वहीं, ये खूबसूरत भी नजर आते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-08-13, 00:16 IST

हाथ-पैर खूबसूरत नजर आए, इसके लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। वैक्सिंग की मदद से जहां हाथ-पैरों के अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं तो वहीं ये खूबसूरत भी नजर आते हैं। वैक्सिंग करने के लिए महिलाएं पार्लर जाती हैं। इसके अलावा, कई बार घर पर ही वैक्सिंग करती हैं। लेकिन, वैक्सिंग करने के बाद कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखती हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें वैक्सिंग करने के बाद जरूर फॉलो करना चाहिए।

ठंडे पानी से नहाएं

use cold water after doing waxing

वैक्सिंग ठंडी जगह पर की जाती है, ताकि पसीने की वजह से वैक्सिंग करने में दिक्कत न हो। वहीं वैक्सिंग करने के बाद ठंडे पानी से नहाना चाहिए। अगर आप वैक्सिंग करने के बाद गर्म या गुनगुने पानी से नहाती हैं तो स्किन को नुकसान हो सकता है और स्किन काली पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें : Waxing Mistakes: वैक्सिंग करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगी स्मूद स्किन

धूप में जाने से बचें

वैक्सिंग करने से बाद जहां ठंडे पानी से नहाना चाहिए तो वहीं इसके बाद धूप में भी जाने से बचना चाहिए। वैक्सिंग करने के बाद अगर आप धूप में हैं, तो त्वचा पर डायरेक्ट सूरज की रोशनी पड़ने से स्किन काली हो सकती है। वहीं धूप की वजह से स्किन से जुड़ी समस्या भी पैदा हो सकती है। वहीं अगर आपका बाहर जाना जरूरी है, तो धूप में जाने के दौरान आप एक्सपर्ट की सलाह से जानकारी लेकर सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

tips to reduce hand and leg dryness after waxing

वैक्सिंग करने के दौरान जहां पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए तो वहीं मॉइश्चराइजर का भी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करने से रैशेज की समस्या हो सकती है। वहीं स्किन को इस नुकसान से  बचाने के लिए स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें।

नोट : ऊपर बताए गए टिप्स फॉलो करने के बाद भी अगर वैक्सिंग के बाद कोई समस्या होती है तो आप किसी प्रोफेशनल या किसी एक्सपर्ट से मदद ले सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : Hair Removal: वैक्सिंग करने के बाद करें ये 6 काम, लंबे समय तक त्वचा रहेगी जवां

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।