herzindagi
avoid doing these makeup mistakes if you have oval face shape in hindi

लंबे चेहरे पर मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, जानें क्यों?

मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टोन का जानना बेहद जरूरी होता है। वहीं लुक चाहे कैसा भी हो, मेकअप करने से पहले आप स्किन केयर रूटीन पर जरूर ध्यान दें।
Editorial
Updated:- 2023-07-19, 16:13 IST

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम अक्सर अपनी आउटफिट के हिसाब से कई तरह के मेकअप लुक्स भी क्रिएट करते हैं। वहीं मेकअप लुक्स जिस तरह कई तरीके के होते हैं, ठीक उसी तरह से चेहरे के हिसाब से भी कई तरह के मेकअप टिप्स होते हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे के हिसाब से मेकअप टिप्स को फॉलो करने से आपके चेहरे के फीचर्स बेहद खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आएंगे। 

वैसे तो कई अलग-अलग शेप के चेहरे के होते हैं, लेकिन अक्सर लम्बे चेहरे वाले लोग मेकअप करते समय जानकारी कम होने के कारण कुछ ऐसी मेकअप मिस्टेक्स कर देते हैं जो उनके पूरे लुक को बिगाड़ कर भी  रख सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से लंबे चेहरे वाले सही तरीके से किसी भी मेकअप लुक को क्रिएट कर पाएंगे और अपने लुक में चार चांद लगा पाएंगी।

लम्बे चेहरे को शेप देने के लिए 

makeup tips for oval face

हर तरह के चेहरे को शेप देना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम मेकअप कंटूरिंग करते हैं, लेकिन ओवल फेस शेप यानि लंबे आकार का चेहरा पहले से ही परफेक्ट शेप में होता है और इस पर आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है। इसलिए लम्बे चेहरे पर आप मेकअप कंटूरिंग की जगह केवल ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल ब्लश के ठीक नीचे गलों पर ब्रोंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्लेंडिंग ब्रश की सहायता ले सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

लम्बे चेहरे के लिए लिप हैक 

makeup tips for oval face shape

हर चेहरे के फीचर्स अलग-अलग होते हैं और इसके लिए कई अलग-अलग टिप्स भी होती हैं ताकि आपके चेहरे के सभी फीचर्स खूबसूरत नजर आये। बता दें कि ज्यादातर जिनका चेहरा लम्बा होता है, उनके लिप्स बड़े और पाउटी होते और आसानी से हाइलाइट किए जा सकते हैं। साथ ही मेकअप का रूल है कि अगर आप लिप्स को हाइलाइट कर रहे हैं तो आई मेकअप को न के बराबर ही करें यानि सटल ही रखें ताकि आपका मेकअप लुक ओवर न नजर आए।

 इसे भी पढ़ें : आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

लम्बे चेहरे की आइब्रो को दें शेप 

makeup tips for oval face hindi

वैसे तो आइब्रो की सही शेप थ्रेडिंग करवाने से ही आती है, लेकिन अगर आप आइब्रो फिलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ध्यान रहे कि आइब्रो की शेप के साथ ज्यादा छेड़छाड़ बिल्कुल भी न करें और इनकी शेप को एंगुलर या आर्च में रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके चेहरे का आकार लम्बा यानि ओवल है और इस तरह के चेहरे पर गोल आइब्रो शेप बिल्कुल भी अच्छी नजर नहीं आएंगी। इसलिए आप लम्बे चेहरे पर कभी भी आइब्रो की शेप के फिलर का इस्तेमाल करें तो इसकी शेप को या तो नेचुरल ही छोड़ दें या फिर आर्च या एंगुलर शेप में रखें।

 

 

अगर आपको लम्बे चेहरे के लिए ये मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।