herzindagi
festive face packs main

इस फेस्टिव सीजन ये 5 फेस पैक्स करें ट्राई और पाएं गॉर्जियस स्किन

फेस्टिव सीजन में आपकी ख़ूबसूरती में कोई कमी ना रहे इसलिए हम आपको बता रहें हैं 5 ऐसे फैसपैक्स, जिनको इस्तेमाल कर आपका चेहरा चमक उठेगा।  
Updated:- 2020-10-29, 17:03 IST

खूबसूरत त्वचा हर किसी की चाह होती है। खासतौर पर लड़कियां अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। कभी पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स तो कभी बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन सबसे लड़कियों की त्वचा कुछ समय के लिए ग्लोइंग तो हो जाती है, लेकिन बहुत ज्यादा समय तक इन सभी उपायों का असर नहीं रहता है और त्वचा जल्द ही बेजान नज़र आने लगती है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे फैसपैक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें चेहरे पर अप्लाई करने से आपका चेहरा खिला-खिला तो नज़र आएगा ही और इस फेस्टिव सीजन में आप गॉर्जियस भी नज़र आएंगी।

नीम, शहद और हल्दी का फेस पैक 

यह चेहरे में निकलने वाले पिम्पल्स के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद नीम की पत्तियां, शहद और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण तो मौजूद होते ही हैं, साथ ही एंटी-बैक्टीरियल और मुँहासे से लड़ने वाले गुण भी मौजूद होते हैं। 

सामग्री

neem turmeric pack

नीम के पत्ते- 250 ग्राम 

शहद-2 टी स्पून 

हल्दी-1 /2 टी स्पून 

बनाने का तरीका 

सबसे पहले नीम के पत्तों को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें हल्दी पाउडर और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से चम्मच की सहायता से मिक्स करें। 

इस्तेमाल का तरीका 

इस फेसपैक को आप चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगा लें। लगभग 10 मिनट तक इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाए रखें। जब ये फेसपैक सूखने लगे तब इसे पानी से धो लें। इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल आपकी त्वचा को खूबसूरत बना देगा और चेहरा खिला-खिला नज़र आएगा। 

एलोवेरा, आलू का पेस्ट और बेसन 

aloevera potato pack

यह सूखी त्वचा के लिए एक लोकप्रिय होममेड फेस मास्क है। यदि आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या व्हॉइटहेड्स हैं तो आप इस फेस पैक को आजमा सकती हैं। आलू का पेस्ट रंग को साफ करता है और बेसन त्वचा को भीतर से गहराई से साफ करने में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

सामग्री

एलोवेरा जेल - 2 टी स्पून 

आलू का पेस्ट -1/2  कप 

बेसन - 1 /2 कप  

 

बनाने का तरीका 

एक बाउल में आलू का पेस्ट लें और उसमें  बेसन व एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें। आवश्यकता होने पर थोड़ा गुलाब जल या सादा पानी इस मिश्रण में मिला लें। 

इस्तेमाल का तरीका 

इस फेसपैक को समान रूप से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। सूखने पर इसे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर निखार नज़र आने लगेगा। इस पैक को आप हफ्ते में एक या दो बार अप्लाई कर सकती हैं। 

खीरा और सेब का फेस पैक 

apple cucumber pack

यदि आपकी त्वचा सेंसटिव है तो खीरे का फेस पैक आपकी त्वचा को निखार देगा और इसकी रंगत लौटाएगा। 

खीरा- 1

सेब-1/2 

ओट्स -1 टेबल स्पून 

बनाने का तरीका

खीरे और सेब को अच्छी तरह से मसल लें या फिर मिक्सर में इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में ओट्स मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

इसे जरूर पढ़ें: धूप से बचाव के लिए लगाएं हर्बल सनस्क्रीन, त्वचा के लिए है बेहद असरदार

इस्तेमाल का तरीका 

तैयार फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और पैक सूख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह से साफ़ कर लें। 

एवोकाडो और मलाई फेसपैक 

avocado malai pack

मलाई और एवोकैडो के साथ घर पर प्राकृतिक फेस पैक चमकदार त्वचा पाने का काफी अच्छा तरीका है। इसके नियमित उपयोग से कुछ ही समय में त्वचा का रंग गोरा नज़र आने लगता है।

सामग्री

मलाई-1 चम्मच 

पका हुआ एवोकाडो-1 

बनाने का तरीका 

पके हुए एवोकाडो का पल्प एक बाउल में निकाल लें और इसमें मलाई मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। यदि मलाई उपलब्ध नहीं है तो आप इसे बटर मिल्क के साथ भी मिक्स कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: DIY: घर में सिर्फ 10 मिनट में बनाएं ये क्रीम, सर्दियों में त्‍वचा दिखेगी जवां और निखरी

इस्तेमाल का तरीका 

इसे चेहरे पर सामान रूप से लगा लें और थोड़ी देर तक लगा रहने दें। जब पैक सूखने लगे तब चेहरा अच्छी तरह से धो लें। इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार या महीने में दो बार कर सकती हैं। इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 

संतरे और खीरे का फेस पैक 

orange cucumber

संतरे का ये फेसपैक आपकी त्वचा में निखार लाएगा, साथ ही चेहरे का ग्लो बढ़ाने में भी ये कारगर है। 

सामग्री

खीरा -1 छोटे आकार का 

ताजा संतरे का रस-1-2 चम्मच

बनाने का तरीका

खीरे को ब्लेंड करके एक बाउल में इसका पेस्ट डाल दें। इस पेस्ट में संतरे का जूस अच्छी तरह से मिलाएं।

इस्तेमाल का तरीका 

तैयार पैक को चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने पर चेहरा पानी से धो लें। इसका हफ्ते में एक बार इस्तेमाल आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ा देगा। 

यहाँ बताए गए सभी पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। लेकिन इनका चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। 

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: free pik and unsplash 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।