herzindagi
oziva face serum in hindi

OZiva के एंटी-एजिंग स्किन केयर रूटीन से पाइए त्वचा जो रहे जवान! #BeautyAndarBahar

<span style="font-size: 10px;">कोलेजन को बूस्&zwj;ट करें और त्&zwj;वचा को बनाएं यूथफुल। इस्&zwj;तेमाल करें OZiva के ये दो&nbsp; एंटी-एजिंग स्किन केयर प्रोडक्&zwj;ट्स।&nbsp;&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-05-31, 11:01 IST

उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, त्वचा पर भी उसका प्रभाव तेजी से नजर आने लग जाता है। खासतौर पर बढ़ती उम्र के साथ त्वचा को यूथफुल बनाए रखने वाला कोलेजन भी बनना खत्म हो जाता है, जिसके कारण त्वचा में ढीलापन आने लगता है और त्वचा में रिंकल्स पड़ने लगते हैं।

जाहिर है, उम्र कोई भी हो महिलाएं हमेशा जवां दिखना चाहती हैं। ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स बाजार में उपलब्‍ध हैं, जो दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से त्वचा रिंकल फ्री नजर आएगी। वहीं कुछ कुदरती तरीके भी हैं, जो त्वचा को ढीलेपन से बचाते हैं और यूथफुल बनाए रखने में मददगार होते हैं।

हालांकि, जब तक शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन ठीक से नहीं होता है, तब तक त्वचा को केवल आप कुछ वक्त के लिए ऊपर से जवां दिखा सकते हैं। इसलिए आपको जरूरत है एक ऐसे प्रोडक्ट की, जो कोलेजन को बूस्‍ट करे और अंदर-बाहर दोनों ही तरफ से आपको जवां दिखाए।

OZiva का Youth Elixir Face Serum और Plant Based Collagen Builder दो ऐसे ही प्रोडक्ट हैं, जो कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्‍ट करते हैं और त्वचा पर एजिंग के प्रभाव को कम करते हैं। आज हम आपको इन दोनों के इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

oziva face serum effects

कैसे करें इस्तेमाल

Youth Elixir Face Serum- त्वचा को नरिश करने के लिए आपको इस फेस सीरम की कुछ बूंदे नियमित अपने चेहरे पर लगानी चाहिए। आपको बता दें कि कोलेजन एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जो त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है। इस सीरम के इस्तेमाल से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ेगा और त्वचा में कसाव भी आएगा, जिससे आपकी त्वचा यूथफुल नजर आएगी।

OZiva Collagen Builder- इस प्रोडक्ट का आप सेवन कर सकती हैं। नियमित 150 एमएल पानी में 2 चम्‍मच प्रोडक्ट को डाल कर पी जाएं। इस प्रोडक्ट में 8 एंटी-एजिंग और 10 प्रो-कोलेजन सुपर फूड्स का मिश्रण शामिल है। इसका सेवन करने से त्वचा को अंदर से भी नरिशमेंट मिलेगा। यानी आप अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से जवां हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

oziva face serum benefits

क्या हैं फायदे?

  • आपकी त्वचा में 50 % तक रिंकल्स कम हो जाएंगे।
  • त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार हो जाएगी।
  • त्वचा में कसाव आ जाएगा।
  • आपकी त्वचा पहले से ज्यादा सेहतमंद नजर आने लगेगी।

इस तरह से यदि आप अपने ब्यूटी रूटीन में इन दोनों प्रोडक्‍ट्स को शामिल करती हैं, तो आपको खूबसूरती अंदर और बाहर दोनों ही तरह से मिल जाएगी। तो अगर आपको भी अपनी त्वचा में ढीलापन, झुर्रियां और एजिंग स्‍पॉट्स नजर आ रहे हैं, तो कोलेजन को बूस्ट करने वाले इन दोनों प्रोडक्‍ट्स को एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखें।

प्रोडक्ट के दावे-

Collagen Builder: वैज्ञानिक शोध में यह बात सिद्ध हुई है कि Collagen Builder शरीर में 10 दोगुना ज्यादा कोलेजन बनाता है।

YE Face serum: चिकित्सकीय रूप से सिद्ध आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बेहतर रिजल्‍ट्स के लिए आपको इस एंटी- एजिंग सीरम को 8 हफ्ते तक लगातार इस्तेमाल करना चाहिए। इसके प्रयोग से 50 प्रतिशत तक रिंकल्स रिमूव हो सकते हैं और यह आपकी त्वचा में दोगुनी स्मूदनेस और कसाव लाता है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।