herzindagi
 minutes hairstyle ideas for busy morning

ये 5 मिनट वाले हेयरस्टाइल्स आपकी बिजी मॉर्निंग के लिए हैं परफेक्ट

सुबह जल्दी-जल्दी में अब बालों को संवारना एक बड़ा टास्क है। ऐसे में 5 मिनट वाले ये हेयरस्टाइल आइडियाज आपका काम आसान बना देंगे।
Editorial
Updated:- 2021-12-28, 16:04 IST

जब सुबह ऑफिस के लिए देरी हो रही हो तो बालों को संवारना एकदम आफत वाला काम लगता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि उनके बाल छोटे होते तो कितना अच्छा होता है। लेकिन अगर आपके बड़े बाल भी हैं तो आपको फिकर करने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी सुबह को आसान बनाने के लिए हम लेकर आए हैं ऐसे कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल आइडियाज जो स्टाइलिश भी लगेंगे और आपके समय की बचत भी करेंगे।

ट्विस्टेड पोनीटेल

twisted ponytail hairstyle

जरूरी नहीं आप अपने बालों को खोलकर ही रखें। सुबह देरी से बचने के लिए ट्विस्टेड पोनीटेल बेहतर विकल्प है। यह स्टाइलिश भी लगती है और 5 मिनट में बन भी जाएगी।

क्या चाहिए?

  • रबड़ बैंड
  • कलरफुल स्क्रंची
  • कंघी

क्या करें-

  • अपने बालों को कंघी से सुलझा लें और फिर उन्हें साइड पार्टीशन में बांट लें।
  • अब पहले एक एक साइड से कान के पास के दो छोटे सेक्शन लें और उन्हें ट्विस्ट करें। ऐसा करते हुए उनमें बालों के सेक्शन जोड़ते जाएं।
  • सिर के पीछे तक ट्विस्ट कर लेने पर उन्हें रबर बैंड से बांध लें। अब इसी तरह आपको दूसरी साइड से भी करना है।
  • अब दोनों सेक्शन के साथ बाकी बालों को पकड़कर स्क्रंची से सिक्योर कर लें। दोनों सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए जो रबर बैंड लगाए थे, उन्हें निकाल दें।
  • अब पोनीटेल (बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बनाएं लो पोनीटेल) से थोड़ा ऊपर एक उंगली से थोड़ा गैप बनाएं और उसमें पोनीटेल को इंसर्ट कर दें।

इसे भी पढ़ें :प्री-वेडिंग इवेंट्स के लिए यंग ब्राइड्समेड्स ट्राई कर सकती हैं ये 4 हेयरस्टाइल

स्कार्फ अपडू

scarf updo

आपको अगर लग रहा है कि इस हेयरस्टाइल में आपका बहुत वक्त जाने वाला है, तो आप बिल्कुल गलत है। इसे बनाना बहुत आसान है, साथ ही बैड हेयर डे के लिए तो यह परफेक्ट एस्केप हो सकता है।

क्या चाहिए?

  • स्कार्फ
  • हेयर पिन्स

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और साइड से पार्टिशन कर लें।
  • अब सिपर पर स्कार्फ लगाएं और एक तरफ से बालों के सेक्शन को स्कार्फ के साथ ब्रेड बनाएं। इसे पीछे सिक्योर कर लें।
  • इसी तरह से दूसरी तरफ से भी स्कार्फ के साथ बालों को गूंथते जाएं।
  • अब दोनों सेक्शन को पीछे ले जाकर फोल्ड कर लें और बॉबी पिन्स या हेयर पिन्स से इसे सिक्योर कर लें। आपका सिंपल और स्टाइलिश स्कार्फ अपडू बन गया।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

द लो नॉट

the low knot hairstyle

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो आप रास्ते में चलते-चलते भी बना सकते हैं। इसे बनाने में आपको 5 मिनट से भी कम टाइम लगेगा। यह हेयरस्टाइल शॉर्ट और मीडियम लेंथ बालों पर बहुत अच्छी लगेगी।

क्या चाहिए?

  • कंघी
  • बॉबी पिन्स

क्या करें-

  • अपने बालों को पहले सुलझा लें और फिर पीछे से पार्टीशन कर लें।
  • दोनों सेक्शन को पकड़कर एक नॉट वर्टिकल बांध लें।
  • उसके बाद एक और हॉरिजॉन्टल नॉट बांध लें।
  • नीचे छूटे हुए बालों फोल्ड करके बॉबी पिन से सेट कर लें।

उम्मीद है कि ये हेयरस्टाइल्स आइडिया आपको पसंद आएंगे और सुबह-सुबह हो रही देरी में आप भी इनमें से किसी एक स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। यह लेख अगर आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे हेयरस्टाइल आइडियाज जानने के लिए जुड़े रहे हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : instagram & bebeautiful

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।