Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Bharti Taneja Tips: दुल्‍हन की वैनिटी में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें

    ब्राइडल मेकअप के बाद एकदम से नई दुल्‍हन का नॉन मेकअप लुक देखना कोई भी पसंद नहीं करता है। ऐसे में दुल्‍हन भी अपनी ट्रूजो पैकिंग के साथ वैनिटी बॉक्‍स ले जाती हैं। चलिए जानते हैं कि दुल्‍हन की वैनिटी में कौन सी 5 चीजें जरूर होनी चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-23,09:00 IST
    Next
    Article
    vanity box pic

    कपड़े, गहने, फुटवीयर के साथ-साथ अब होने वाली दुल्‍हन अपने साथ अलग से वैनिटी लेजाना नहीं भूलती हैं। जाहिर है, शादी के बाद दुल्‍हन को कई अवसरों में शामिल होना पड़ता है और ऐसे में उनका प्रेजेंटेबल दिखना बेहद जरूरी हो जाता है। 

    आमतौर पर दुल्‍हन अपने वैनिटी बॉक्‍स के अंदर लिपस्टि, फाउंडेशन, लूज फेस पाउडर आदि ही रखती है ताकि उसका लुक बस किसी तरह से हल्‍के-फुल्‍के मेकअप से ही संवर जाए। मगर अब वक्‍त बदल चुका है और वक्‍त के साथ मेकअप की टेक्‍नीक भी बदल चुकी है। ऐसे में दुल्‍हन की वैनिटी में केवल 4 से 5 बेसिक मेकअप आइटम होने से बात नहीं बनती है और वक्‍त के साथ अब नए मेकअप प्रोडक्‍ट्स के बिना भी लुक अधूरा सा लगता है। 

    इसलिए हमने इस बात की एफबी लाइव सिरीज में डॉक्‍टर भारती तनेजा से जाना कि दुल्‍हन के वैनिटी बॉक्‍स में कौन से 5 सबसे महत्‍वपूर्ण मेकअप प्रोडक्‍ट्स होने चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें-  Juda Style: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये 5 जूड़ा स्‍टाइल

     essential things bride needs in her vanity box

    गोल्‍ड फेशियल ऑयल 

    गोल्‍ड फेशियल ऑयल का ट्रेंड आजकल काफी तेजी से चल रहा है। इस तेल में 24 कैरेट के गुण होते हैं और इसे चेहर पर लगाने से उसमें एक अलग तरह का ही ग्‍लो आ जाता है। मेकअप से पहले गोल्‍ड ऑयल की केवल 2 ड्रॉप्‍स आप लेकर पूरे चेहरे पर लगा लें। इसके बाद आप बेस लगाएं। ऐसा करने से चेहरे पर चमक आ जाएगी। 

    एल्‍यूमिनेटर 

    एल्‍यूमिनेटर भी चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो लाने के लिए होता है। यह ऑयल नहीं होता है बल्कि क्रीम बेस्‍ड होता है और स्किन में इससे बहुत अच्‍छा ग्‍लो आता है। अगर आप न्‍यूड मेकअप कर रही हैं तो पहले आपको एल्‍यूमिनटर लगाना चाहिए और फिर चेहरे पर बेस बनाकर दूसरे मेकअप प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए। 

    इसे जरूर पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले जान लें ये खास बातें

    vanity box for bride

    न्‍यूड लिपस्टिक शेड्स 

    आमतौर पर दुल्‍हन अपनी वैनिटी में डार्क शेड की लिपस्टिक रखती हैं, मगर आजकल न्‍यूड लिपस्ट्क्सि ज्‍यादा ट्रेंड कर रही है। न्‍यूड लिपस्टिक में आप लाइट से डार्क शेड रख सकती हैं। इसके साथ ही अब मैट के साथ ही साथ ग्‍लॉसी लिप्‍स भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं। आपको बाजार में वैरायटी में लिप ग्‍लॉस मिल जाएंगे और आप इनका प्रयोग लिपस्टिक के ऊपर से कर सकती हैं। 

    हाइलाइटर 

    हाइलाइटर के बिना अब मेकअप अधूरा सा लगता है। आप लाइट से लाइट मेकअप में भी हाइलाइटर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं और अपने फीचर्स को शार्प दिखा सकती हैं। दिन हो या रात हो आप ब्‍लशर के साथ अगर हाइलाइटर का इस्‍तेमाल करती हैं तो आपको बहुत अच्‍छा लुक मिल सकता है। आजकल ब्रॉन्‍जर का भी काफी ट्रेंड देखा जा रहा है, मगर इसका सही तरह से इस्‍तेमाल करना आता हो तब ही आप इसे खरीदें। 

     

    मस्‍कारा 

    बाजार में आपको कई तरह का मस्‍कारा मिलेगा। आपकी आइलैशेज हल्‍की हैं, तो आपको बाजारम में ऐसा मस्‍कारा भी मिल जाएगा, जिससे पलकें हैवी नजर आने लग जाएंगी। वहीं आपको ट्रांसपेरेंट और कलरफुल मस्‍कारा भी बाजार में मिल जाएगा, जो आपकी आंखों की खूबसूरती को 4 गुना बढ़ा देगा। 

     

    तो अगर आपकी भी जल्‍दी ही शादी होने वालाी है तो आपको भी भारती तनेजा जी द्वारा बताए गए ब्‍यूअी आइट्म्‍स को अपनी वैनिटी में जरूर शामिल करना चाहिए। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi