herzindagi
dark circles

इन 2 घरेलू नुस्खों की मदद से डार्क सर्कल्स होंगे कम

इस आर्टिकल में हम आपको डार्क सर्कल की समस्या को कैसे कम करें इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से ये समस्या कम हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-04-26, 18:51 IST

डार्क सर्कल्स होने के कई सारे कारण हैं और इसकी वजह से आपकी चेहरे की सुन्दरता भी कम हो जाती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं लेकिन, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद ये समस्या दोबारा शुरू हो जाती है। साथ ही, आपका काफी खर्च भी हो जाता है। वहीं, अगर आप सस्ते में डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करना चाहती हैं तो, आप ये घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती है। हम आपको एक्सपर्ट की मदद से कुछ 2 घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से ये समस्या कम हो सकती है।

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने 2 घरेलू नुस्खे बताए हैं जिनकी मदद से ये समस्या कम हो सकती है।

खीरे का करें इस्तेमाल

cucumber

एक्सपर्ट ने बताया कि डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। खीर में कई सारे गुण होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो चेहरे के कालेपन, सूजन साथ ही, डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips For Newly Bride: हैवी मेकअप से चेहरे पर दिखने लगे हैं दाने, तो इसके लिए एक्सपर्ट के तरीके जानें

सामग्री

  • 1 खीरा

इस तरह करें इस्तेमाल

  • खीरे के पतले- पतले स्लाइस काट लें
  • इसके बाद इन्हें फ्रिज में रख लें।
  • इसके बाद इन स्लाइस को आंखों के ऊपर काले घेरे पर रखें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

बादाम का तेल से करें मालिश

almond oil

स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने साथ ही, डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए उपयोगी है। बादाम के तेल में कई सारे गुण होते हैं। साथ ही, इसमें विटामिन E भी होता है जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में मददगार है। वहीं बादाम का तेल त्वचा को नमी बनाए रखने में भी मददगार है।

यह विडियो भी देखें

सामग्री

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बादाम का तेल लें।
  • इसे डार्क सर्कल वाली जगह पर अप्लाई करें।
  • हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

अगर आप इन उपायों को सही तरह से इस्तेमाल करती हैं तो कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स की समस्या कम हो सकती है।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- इन लोगों को अपनी स्किन पर नहीं लगाना चाहिए बादाम का तेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।