घर में लगी है इनमें से कोई भी तस्वीर तो तुरंत हटा दें, बन सकती है परेशानियों का कारण

घर में लगी हुई कोई भी तस्वीर आपके घर में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद करती है, लेकिन वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखते हुए ही आपको कोई भी फोटो लगानी चाहिए। 

vastu tips for photos at home

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर की हर एक चीज वास्तु के नियमों के अनुसार सही स्थान पर रखी हो तो जीवन में खुशहाली आ सकती है। ऐसे ही घर में कुछ विशेष तरह की तस्वीर लगाने की सलाह दी जाती है।

घर में लगी कोई भी तस्वीर आपके आस-पास सकारात्मक या नकारात्मक माहौल बनाने में मदद करती है। यदि आप सही दिशा में ये तस्वीरें न लगाएं तो आपको इसके नुकसान भी हो सकते हैं।

यही नहीं अगर आप अपनी भी फैमिली फोटो लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि उसमें आपको कुछ चीजें नहीं दिखाई देनी चाहिए। आइए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें कि आपको कौन सी तस्वीर लगाने से बचना चाहिए और यदि आप अपनी फोटो भी लगा रहे हैं तो उसमें क्या चीजें नहीं होनी चाहिए।

घर में तस्वीर क्यों लगाई जाती है

why should place photos

घर में लगी कोई भी तस्वीर या फैमिली फोटोज हमें अपने परिवार के साथ बिताए गए अच्छे समय की याद दिलाती हैं। जब भी घर आते-जाते समय जब इन तस्वीरों पर नजर जाती है तो बीती यादें दिमाग में आते ही मन प्रफुल्लित हो उठता है।

अपनी यादों को फोटो फ्रेम में सहेजते वक्त आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जब भी आप घर में अपनी या फैमिली की फोटो लगाते हैं तो इसके लिए एक निश्चित स्थान होना चाहिए। जैसे शादी की फोटो बेडरूम में लगाना अच्छा माना जाता है।

अगर आप चाहें तो अपनी शादी की तस्वीर बेड के पीछे दक्षिण की दीवार पर लगा सकते हैं। आप पश्चिम दिशा में भी अपनी फैमिली फोटो लगा सकती हैं। वहीं आपको कभी भी उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में फैमिली फोटो न लगाने की सलाह दी जाती है।

फैमिली फोटो का बैकग्राउंड कैसा होना चाहिए

ध्यान दें कि आप जो भी फॅमिली फोटो लगा रहे हैं उसमें तस्वीर का बैकग्राउंड रेड, मैरून, पीला या नारंगी होना चाहोये। यदि फोटो का फ्रेम लकड़ी का बना होता है तो ज्यादा अच्छा माना जाता है। वास्तु की मानें तो आपको ऐसी तस्वीरों से बचना चाहिए जिसमें आपकी फोटो के साथ नदी, समुद्र या कोई सूखे जंगल दिखाई दे रहे हों।

जिस फोटो में पानी नजर आए उसे न लगाएं

photo with water should not be placed

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार अनजाने में कई लोग घर में ऐसी तस्वीरें लगते हैं जिसमें समुद्र नजर आ रहा हो। जैसे हम अक्सर किसी समुद्र के किनारे की तस्वीर घर की दीवार पर लगाते हैं और उससे घर को सजाते हैं, लेकिन यदि हम वास्तु की मानें तो यदि आपकी फैमिली फोटो में बहता हुआ पानी दिखाई देता है तो ये आपके धन के व्यय को दिखाता है। ऐसी फोटो लगाने से आपका पैसा भी पानी की तरह बहकर घर से निकलने लगता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें, आएगी सुख समृद्धि

तस्वीर में न दिखे सूखा जंगल

घर में सूखे जंगल या बिना पेड़ों से धिरे पहाड़ की तस्वीर लगाने से भी आपको बचना चाहिए। ऐसी तस्वीरें घर में लगाने से आपके मन में निराशा का भाव आ सकता है। आपको कभी भी ऐसी फोटो घर की दीवार पर नहीं लगानी चाहोये। यदि आपके घर में ऐसी फोटो किसी भी स्थान पर लगी हुई है तो आपकी सुख-समृद्धि दूर होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

डूबते सूर्य की तस्वीर लगाने से बचें

sun set photo should not be placed

यदि आप कभी घर में ऐसी तस्वीर लगा रही हैं जिसमें आपकी फोटो के साथ पहाड़ या समुद्र किनारे डूबते सूरज जैसी तस्वीर दिख रही है तो ऐसी फोटो आपके मन को लुभाती है, लेकिन इसे घर में किसी भी स्थान पर लगाने से बचना चाहिए। ऐसी किसी भी फोटो को घर में लगाने से आपके मन में निराशा का भाव बना रहता है और घर में नकरात्मकता का माहौल बनता है।

जंगली जानवरों की फोटो लगाने से बचें

यदि आप अपने घर में सजावट के लिए कोई भी तस्वीर लगा रहे हैं तो आपको कभी भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें आपको फोटो में कोई जंगली जानवर दिखाई दे रहा हो या फिर कोई भी हिंसक तस्वीर जैसे जानवरों का शिकार करने वाली तस्वीर से भी बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी कोई भी तस्वीर आपके मन में नकारात्मकता का भाव लाती है और आपके काम असफल होने लगते हैं।

यदि आप भी अपने घर की दीवारों पर कोई भी तस्वीर लगाते हैं तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है इससे आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP