बेडरूम की अलमारी में वास्तु अनुसार रखें ये चीजें, वैवाहिक क्लेश होगा दूर

घर का हर स्थान का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। साथ ही, हर स्थान किसी न किसी चीज का प्रतिनिधित्व करता है। ठीक ऐसे ही घर का बेडरूम वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है। 

what should be kept in bedroom almirah hindi mein

Bedroom Ki Almari Mein Kya Rakhna Chahiye: घर का हर स्थान का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। साथ ही, हर स्थान किसी न किसी चीज का प्रतिनिधित्व करता है। उदाहरण के तौर पर घर का बेडरूम वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है और बेडरूम का संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है।

हालांकि बेडरूम पर शुक्र से ज्यादा उस ग्रह का प्रभाव होता है जिस ग्रह की दिशा में बेडरूम स्थित हो। वहीं, बेडरूम के अलावा उसमें रखी जाने वाली हर चीज भी वैवाहिक संबंध को दर्शाती है। इसलिए वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि बेडरूम और उसमें रखी वस्तुएं वास्तु के अनुसार ही होनी चाहिए।

इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बेडरूम में रखी अलमारी का विशेष महत्व होता है क्योंकि वैवाहिक जीवन से जुड़ी वस्तुएं मुख्य रूप से इसी में रखी जाती हैं। ऐसे में जितना जरूरी है अलमारी का सही दिशा में होना उतना ही महत्वपूर्ण है कि बेडरूम की अलमारी में क्या रखना चाहिए।

बेडरूम की अलमारी में क्या रखें?

bedroom ki almari mein kya rakhe

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम की अलमारी में मुख्य रूप से 3 वस्तुएं अवश्य होनी चाहिए। यह तीन वस्तुएं हैं: सुहाग के सामान से जुड़ी कोई चीज जैसे कि सिन्दूर (सिंदूर के उपाय) की डिब्बी, बिंदी का पत्ता जो आप रोजाना लगाती हों, चूड़ियां आदि। ध्यान रखें कि सुहाग का वही सामान रखें जो रोजाना प्रयोग में आए।

यह भी पढ़ें:घर में कहां रखनी चाहिए अचार की बरनी?

दूसरी वस्तु है शादी का जोड़ा। अक्सर लोग शादी के जोड़े को किसी बैग में बंद करके बेड में अंदर कहीं रख देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। भले ही शादी (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) के जोड़े को आप दोबारा प्रयोग में न लाएं लेकिन इसे हमेशा अपने बेडरूम की अलमारी में रखें। इससे वैवाहिक जीवन का तनाव खत्म होता है।

यह भी पढ़ें:घर में गाय की कैसी फोटो लगानी चाहिए?

तीसरी वस्तु है वह उपहार या चीज जो सास की तरफ से पहली बार मिली हो फिर चाहे वो गहने हों, कपड़े हों या फिर कुछ और। सास द्वारा मिली उस वस्तु को हमेशा लड़के और लड़की दोनों को अपनी बेडरूम की अलमारी में रखना चाहिए। इससे ससुराल में संबंध मधुर और मजबूत होते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के अनुसार बेडरूम की अलमारी में वास्तु के हिसाब से यह चीजें रख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP