घर में रखे लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी हो जाए तो क्या करें

लड्डू गोपाल की नियमित पूजा से विशेष लाभ होता है। लोग घर में उन्हें स्थापित करते हैं और पूरे मनोभाव से उनका पूजन करते हैं। वहीं मन में ये सवाल भी आता है कि इनकी पुरानी मूर्ति का क्या करना चाहिए। 

 

what to do with old laddu gopal idol vastu tips
what to do with old laddu gopal idol vastu tips

हम कई सालों से घर में लड्डू गोपाल की सेवा कर रहे हैं, लेकिन लगभग 25 सालों से ये हमारे घर में हैं और इतने पुराने होने के कारण इनकी छवि धूमिल नजर आने लगी है, क्या इन्हें बदलकर इनके स्थान पर दूसरे लड्डू गोपाल की स्थापना करना ठीक है? पुराने लड्डू गोपाल का हम क्या कर सकते हैं? यदि लड्डू गोपाल खंडित हो जाएं तो क्या किया जा सकता है ? ऐसे न जाने कितने सवाल आपके मन मस्तिष्क में जरूर आते होंगे?

जिन लड्डू गोपाल की पूजा हम पूरे मन और श्रद्धा से करते चले आ रहे हैं तो उनके पुराने होने पर उन्हें घर से बाहर कर देना ठीक नहीं लगता है। ऐसे में आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानें इसके बारे में विस्तार से कि पुराने लड्डू गोपाल का क्या करना चाहिए।

हिंदू धर्म में लड्डू गोपाल का महत्व

laddu gopal benefits

लड्डू गोपाल जिन्हें बाल गोपाल के नाम से भी जाना जाता है, भगवान कृष्ण के चंचल बचपन का प्रतीक हैं। घर में खुशी, समृद्धि और दिव्य आशीर्वाद लाने के लिए उनकी पूजा की जाती है।

भक्त अक्सर लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ एक गहरा व्यक्तिगत संबंध विकसित कर लेते हैं, इसे एक प्यारे बच्चे के रूप में मानते हैं। इनकी पूजा से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर होती हैं। यदि आपके घर में बिना वजह समस्याएं आती हैं तो आपको लड्डू गोपाल की सेवा करने की सलाह दी जाती है।

लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो जाए तो क्या करें

भगवान कृष्ण के बाल रूप का प्रतिनिधित्व करने वाली लड्डू गोपाल की मूर्ति, कई हिंदू घरों में एक विशेष स्थान रखती है। अक्सर हम उनकी एक छोटे बच्चे की तरह से सेवा करते हैं। समय के साथ लड्डू गोपाल की मूर्तियों में टूट-फूट भी हो सकती है। यदि लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो जाए तो आप उसके स्थान पर नई मूर्ति घर ला सकते हैं। आप खंडित मूर्ति की किसी साफ़ स्थान पर रख सकते हैं, जैसे किसी पवित्र पेड़ के आस-पास उन्हें रख सकते हैं।

पुराने लड्डू गोपाल की मूर्ति का क्या करें

laddu gopal significance

वास्तु और हिंदू परंपराओं की मानें तो लड्डू गोपाल सहित किसी भी देवी-देवताओं की मूर्तियों को कभी भी सामान्य वस्तुओं की तरह त्यागना नहीं चाहिए। ऐसी मान्यता है कि किसी भी देवी-देवता की मूर्ति का अनादर करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। लड्डू गोपाल की पुरानी मूर्तियों को कचरे में फेंकने के बजाय आपको पुरानी मूर्तियों को सम्मानजनक तरीके से बदलना चाहिए।

पुराने लड्डू गोपाल की विदाई पूजा है जरूरी

यदि आपकी लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी हो जाए और उनकी छवि धूमिल नजर आने लगे तो उन्हें बदलने के पहले पुराने लड्डू गोपाल की विदाई पूजा करनी चाहिए। नए लड्डू गोपाल की स्थापना से पहले पुराने लड्डू गोपाल की पूजा करने के लिए उन्हें फूल चढ़ाएं, उनके सामने मिठाई या भोग अर्पित करें, पुराने लड्डू गोपाल जी से क्षमा प्रार्थना करें। पुराने लड्डू गोपाल की पूजा आपके घर में मूर्ति की दिव्य उपस्थिति के लिए कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक मानी जाती है।

पुराने लड्डू गोपाल को जल में विसर्जित करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुरानी लड्डू गोपाल की मूर्ति को सही तरीके से विसर्जित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। पारंपरिक और सम्मानजनक तरीकों में से एक है मूर्ति को साफ, बहते जल जैसे नदी या किसी साफ झील में विसर्जित करना।

इस प्रक्रिया को करने से मूर्ति को सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती है और यह प्रकृति में लौटने का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस तरह से पुराने लड्डू गोपाल की मूर्ति को जल में प्रवाहित करने से, यह भगवान कृष्ण को उनके दिव्य स्थान पर वापस भेजने का तरीका माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कोई दोष नहीं लगता है। इस प्रकार के विसर्जन से यह भी सुनिश्चित होता है कि मूर्ति को सम्मानजनक तरीके से विदाई दी जा रही है, जो भक्तों की आस्था और विश्वास को भी बनाए रखता है। यह प्रक्रिया केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।

पुराने लड्डू गोपाल को किसी पवित्र स्थान की मिट्टी के नीचे दबा सकते हैं

how to replace old laddu gopal

यदि मूर्ति का विसर्जन संभव नहीं है तो आप इस मूर्ति को एक और सम्मानजनक तरीके से किसी साफ, पवित्र स्थान, किसी मंदिर के पास या अपने बगीचे में साफ स्थान पर मिट्टी के नीचे दबा देना चाहिए। यदि आपके घर में किसी स्थान पर तुलसी का पौधा लगा है तो आप उसके पास लड्डू गोपाल की पुरानी मूर्ति को दबा सकते हैं। आप लड्डू गोपाल की मूर्ति को मिट्टी के नीचे दबाकर उसके ऊपर तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं। सुनिश्चित करें कि क्षेत्र शुद्ध और किसी भी अशुद्धता से मुक्त है।

यदि आपके घर में रखे लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानी हो जाए तो आप यहां बताए तरीके से उनका विसर्जन कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP