ऐसा कई बार होता है कि हमारा काम में मन नहीं लगता है या फिर काम में अक्सर गलतियां होती हैं। कभी-कभी ऐसा होना सामान्य है, लेकिन अगर आपके साथ लगातार ऐसा हो रहा है तो ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए। कभी-कभी हमारी छोटी-छोटी वास्तु मिसटेक्स के कारण काम में हमारा मन नहीं लगता है या फिर काम से जुड़ी ग्रोथ रुक जाती है।अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन वर्कटेबल पर कुछ भी रख देते हैं।
हालांकि, ऐसा करने से काम पर बहुत अधिक असर पड़ता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें वर्कटेबल पर नहीं रखना चाहिए, अन्यथा काम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी वर्कटेबल पर नहीं रखना चाहिए-
ना रखें बेकार का सामान
कई बार हम वर्कटेबल पर ऐसी भी कई चीजें रख देते हैं, जिनका हमारे काम से कोई लेना-देना नहीं होता है या फिर वह काम कंप्लीट हो चुका होता है। ऐसे में हम फिर भी उन फाइल्स या डॉक्यूमेंट्स को टेबल पर रखते हैं। हालांकि, आपको वर्कटेबल पर इस तरह बेकार का सामान नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति का अपने काम में मन नहीं लगता है। साथ ही साथ, उसके काम में बार-बार गलतियां होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं।
खराब आइटम्स से बचें
कभी-कभी कोई स्टेशनरी जैसे पेन आदि खराब हो जाते हैं या फिर कोई कंप्यूटर पार्ट या फिर इंक कार्टेज आदि सही तरह से काम नहीं करते हैं। लेकिन हम इन्हें भी वर्क टेबल पर यूं ही रहने देते हैं ताकि हम इन्हें बाद में ठीक करवा सकें। हालांकि, आपको इन्हें तुरंत ठीक करवाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इसे वर्क टेबल से हटा दें। ये जो नॉन वर्किंग चीजें होती हैं, उन्हें डेड आइटम माना जाता है। इस तरह की डेड आइटम्स आपकी कार्यक्षमता को खराब करती हैं।
ना रखें ऐसी तस्वीरें
अक्सर लोग अपनी वर्कटेबल को डेकोरेट करते समय उस पर तस्वीरें भी रखते हैं। लेकिन आपको वहां पर ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, जो आपकी पुरानी यादें दिलाता हो। मसलन, ऐसा कोई इंसान जो अब इस दुनिया में नहीं है या फिर जिससे आप बहुत प्यार करते थे, लेकिन अब वह आपसे दूर है। इस तरह की तस्वीरें देखकर कई बार काफी दुख होता है। यह आपके काम के लिए ठीक नहीं है। हमेशा याद रखें कि आप काम के समय केवल काम ही करें।
ना रखें मिरर
कभी भी आपको अपनी वर्कटेबल पर मिरर नहीं रखना चाहिए। इस तरह वर्कटेबल पर रखा हुआ मिरर नेगेटिविटी पैदा करता है, जिससे आपका औरा डैमेज होता है। औरा डैमेज होने से आपको ऐसा लगता है कि आप बहुत देर से बैठकर काम कर रहे हैं, लेकिन काम नहीं हुआ। इस तरह की नेगेटिव फीलिंग्स काम के प्रति मन में उदासीनता पैदा करती हैं।
अगर रखें टेबलक्लॉथ
कुछ लोग अपनी वर्कटेबल को और भी क्लीन व ब्यूटीफुल बनाने के लिए उस पर टेबलक्लॉथ भी रखते हैं। इसे रखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आपकी टेबलक्लॉथ गंदी हो गई है या फिर कहीं से फट गई है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों