अपने घर को रेंट पर देने से पहले इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

अगर आप अपने घर को रेंट पर देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अपनाना चाहिए। जिससे आपको व किराएदार दोनों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

vastu tips for renting a house

शहरी क्षेत्रों में मकान किराए पर देना बेहद आम बात है। ऐसे कई लोग होते हैं, जिनके पास अतिरिक्त प्रापर्टीज होती हैं। ऐसे में वे उसे किराए पर देना पसंद करते हैं, जिससे उनकी कुछ अतिरिक्त कमाई हो सके। साथ ही साथ, उनकी प्रापर्टी की देख-रेख करने वाला भी कोई हो। यकीनन यह एक बेहद अच्छा विचार है।

कई बार यह देखने में आता है कि किराए पर रहने के लिए जो भी व्यक्ति आता है, वह जल्द ही घर खाली कर देता है या फिर वह समय से किराया देने में समर्थ नहीं हो पाता है। ऐसा कई बार कुछ वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है। लेकिन इससे मकान मालिक और किराएदार दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपके साथ यह समस्या ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों को अपनाएं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपना घर किराए पर देने से पहले ध्यान रखना चाहिए-

मुख्य द्वार पर दें ध्यान

vastu for main entrance

किसी भी घर में पॉजिटिविटी मेन गेट से ही आती है, इसलिए उस पर खासतौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि आपके घर का मुख्य द्वार सुंदर हो। आप उस पर समय-समय पर पॉलिश या पेंट जरूर करवाते रहें। इसके अलावा, मुख्य द्वार पर बन्दनवार भी लगाई जा सकती है। इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और किराएदार व मकान मालिक के बीच के आपसी रिश्ते मधुर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम

how to rent a house according to vastu

करवाते रहें मेंटेनेंस

कई बार ऐसा होता है कि मकान मालिक अपने घर में पुरानी व टूटी-फूटी चीजें (घर की इन 4 चीजों को कभी न रखें खाली) एक तरफ रख देते हैं। उन्हें लगता है कि घर किराए पर देना है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। जब आप अपने घर को किराए पर दे रहे हैं तो ऐसे में पुरानी व टूट-फूटी किसी चीज को वहां पर नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा, अगर घर में कोई चीज टूटी या बेकार हो चुकी है तो उसे तुरंत रिपेयर करवा दें। अन्यथा इससे घर में नेगेटिविटी फैलने लगती है और इससे किराएदार को आर्थिक हानि भी हो सकती हैं।

चेक करें पानी के नल

vastu tips for tap

जब आप अपना घर किराए पर दे रहे हैं तो उससे पहले आपको बाथरूम व सभी पानी के नल जरूर चेक करने चाहिए। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप जिस घर को किराए पर दे रहे हैं, उसमें पानी के नल लीक ना करते हों। अगर ऐसा होता है तो इससे किराएदार का ना केवल मन बैचेन रहता है, बल्कि उसे पैसों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, उसे बिजनेस या व्यापार में घाटा (व्यापार में आ रही बाधाओं के लिए ज्योतिष उपाय) हो सकता है या फिर उसकी नौकरी भी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार के लिए फॉलो करें वास्तु के ये टिप्स, घर में होगी धन की वर्षा

अगर अपना घर दें किराए पर

कई बार ऐसा होता है कि लोग जिस घर में रहते हैं, उसी का कोई एक हिस्सा किराए पर देते हैं। अगर आप भी अपने घर के किसी पोर्शन को किराए पर दे रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप साउथ वेस्ट का हिस्सा अपने पास ही रखें। इसे कभी भी भूल से भी किराएदार को नहीं देना चाहिए, अन्यथा इससे उसके मालिक बनने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP