वॉटरफॉल पेंटिंग लगाते समय नहीं करनी चाहिए ये वास्तु मिसटेक्स

वॉटरफॉल पेंटिंग देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। लोग इन पेंटिंग्स को अपने घर में लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, वॉटरफॉल पेंटिंग लगाते समय आपको कुछ वास्तु मिसटेक्स से बचना चाहिए। 

 
waterfall painting vatu tips
waterfall painting vatu tips

अपने घर को सजाने के लिए हम सभी तरह-तरह की पेंटिंग का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। घर के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह की पेंटिंग्स लगाई जाती हैं। कुछ लोग नेचर लवर होते हैं और इसलिए उन्हें वॉटरफॉल पेंटिंग लगाना काफी अच्छा लगता है। वॉटरफॉल पेंटिंग में जब पानी बहता हुआ दिखता है, तो वह बेहद ही खूबसूरत लगता है।

घर में वॉटरफॉल पेंटिंग लगाने में कोई समस्या नहीं है। बस जरूरत है कि आप उसे सही तरह से लगाएं। अगर वॉटरफॉल पेंटिंग को गलत दिशा में इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपके लिए नेगेटिविटी का कारण भी बन सकता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको वॉटरफॉल पेंटिंग लगाने से जुड़ी कुछ वास्तु मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं

उत्तर दिशा के मध्य में लगाएं

mountain fall painting

यूं तो आपको घर में वॉटरफॉल पेंटिंग लगाने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आप इसे लगाना ही चाहते हैं तो ऐसे में दिशा का खासतौर पर ध्यान रखें। कुछ लोग वॉटरफॉल पेंटिंग को स्पेस के अनुसार कहीं पर भी लगा देते हैं, जबकि यह सही नहीं माना जाता है। हमेशा वॉटरफॉल पेंटिंग को उत्तर दिशा के मध्य में लगाएं।

लगाएं वॉटर फाउंटेन

अगर आपको पानी से जुड़ी कोई पेंटिंग अपने घर में लगानी है तो आप कोशिश करें कि आप वॉटरफॉल की जगह वाटर फाउंटेन की पेंटिंग अपने घर में लगाएं। वॉटर फाउंटेन में पानी नीचे से ऊपर की ओर जाता है। यह देखने में भी अच्छा लगता है और एक पॉजिटिविटी भी लाता है। इस तरह की पेंटिंग को आप उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। इसे आप उत्तर के मध्य से लेकर पूर्व के मध्य में लगाएं। कभी भी आप इसे दक्षिण-पश्चिम में नहीं लगाना चाहिए।

दक्षिण-पूर्व का कोना

वॉटरफॉल या वॉटर फाउंटेन की पेंटिंग को भूल से भी दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में नहीं लगाना चाहिए। अगर इस दिशा में वॉटरफॉल पेंटिंग को लगाया जाता है तो इससे आपको धन की हानि की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही साथ, इससे घर में कलह भी हो सकता है।

उत्तर -पश्चिम दिशा में न लगाएं

Expert on painting

वॉटरफॉल की पेंटिंग को उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना भी अच्छा नहीं माना जाता है। अगर इस दिशा में वॉटरफॉल पेंटिंग लगाई जाती है तो इससे आपको कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, इससे घर की महिलाओं को भी परेशानी होती है। यह घर के सदस्यों के लिए हेल्थ प्रोब्लम को भी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें-घर की इन जगहों पर नहीं करना चाहिए हरे रंग का इस्तेमाल

वॉटरफॉल की ऊंचाई

अगर आप अपने घर में वॉटरफॉल की पेंटिंग लगा रहे हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी ऊंचाई बहुत अधिक ना हो। वास्तु के अनुसार नदी या समुद्र की पेंटिंग काफी अच्छी मानी जाती है। लेकिन वॉटरफॉल की पेंटिंग में पहाड़ी जैसा सीन होता है, जिसमें पानी ऊपर से नीचे की ओर गिरता है। यह एक तरह की नेगेटिविटी पैदा करता है।

तो अब आप भी अपने घर में वॉटरफॉल पेंटिंग लगाते समय इन मिसटेक्स से बचें और अपने घर में किसी तरह की नेगेटिविटी से बचें।

यह भी पढ़ें-वास्तु अनुसार इस तरह रखें अपने घर में क्लीनिंग प्रोडक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP