किसी भी घर के हाइजीन को मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये क्लीनिंग प्रोडक्ट्स ना केवल घर को अधिक साफ-सुथरा बनाते हैं, बल्कि काफी हद तक बैक्टीरिया आदि को भी दूर रखते हैं।
किचन से लेकर बाथरूम तक, हम कई तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसे अमूमन यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है।
जिस तरह आप अपने घर में अन्य सभी सामान को रखते हैं, ठीक उसी तरह क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को भी रखना चाहिए। अगर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को सही तरह से रखा जाता है तो ये घर में किसी भी तरह की नेगेटिविटी का कारण नहीं बनते हैं।
चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको अपने घर में क्लीनिंग प्रोडक्ट्स किस तरह से रखने चाहिए-
अगर आप अपने घर में लिक्विड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। जहां तक संभव हो, किचन में इसे रखने से बचें। हालांकि, अगर आपको इसे किचन में रखना ही पड़ता है, तो किचन की भी उत्तर-पश्चिम दिशा में ही इन्हें रखना चाहिए।
ऐसे लिक्विड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को पश्चिम दिशा के मध्य में भी रखा जा सकता है। लेकिन कभी भी इन्हें दक्षिण-पश्चिम दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा से साफ-सफाई करनी चाहिए शुरू
अक्सर यह देखने में आता है कि लोग क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को बस यूं ही रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए। जब आप अपने घर में क्लीनिंग प्रोडक्ट्स रख रहे हैं तो उसे हमेशा सिस्टेमिक तरीके से ही रखना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, हमेशा इन्हें ढककर या फिर बंद करके रखना ही अच्छा माना जाता है। खुली बोतलें या फिर ओपन में रखे गए क्लीनिंग प्रोडक्ट्स नेगेटिविटी ही पैदा करते हैं। (घर की सफाई करते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान)
घर में कई तरह के पाउडर बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। इन्हें भी सही जगह पर रखना चाहिए। पाउडर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को रखने का सही स्थान पश्चिम का मध्य होता है।
पाउडर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के लिए यह सबसे अच्छी दिशा मानी गई है। कभी भी इन प्रोडक्ट्स को पूर्व में रखने से बचें। इससे घर की सुख-शांति पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- विदेश में है घर तो लिविंग रूम के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स
जब भी आप क्लीनिंग प्रोडक्ट्स अपने घर में लेकर आते हैं, तो लाने के बाद उसे अच्छी तरह से धोकर व पोंछकर ही रखें। इसे कभी भी लाकर यूं ही ना रखें। इसके अलावा, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद हमेशा उसकी सही जगह पर ही रखें। कभी भी उन्हें यूं ही इधर-उधर छोड़ने की भूल ना करें।
कोशिश करें कि आप घर के फर्श की साफ-सफाई करने और पोंछा लगाने के लिए बहुत अधिक हार्ड केमिकल का इस्तेमाल ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे भूमि की ऊर्जा बाधित हो जाती है और इससे तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं।
कोशिश करें कि आप आर्गेनिक या नेचुरल प्रोडक्ट्स से ही घर व फर्श की सफाई करें। मसलन, सेंधा नमक का पोंछा लगाना ज्यादा अच्छा माना जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।