
Leo Horoscope Today, 24 December 2025: शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी का असर सिंह राशि की महिलाओं के लिए कुछ पुराने मामलों पर नए सिरे से सोचने का अवसर लेकर आया है। आज का दिन उस काग़ज़ की तरह है जिस पर आप नए तरीके से अपनी दिनचर्या लिख सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों में स्थिरता को लेकर कुछ सवालों से दो-चार हो सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी का संकेत है कि किसी पुराने वादे या व्यवहार को दोबारा सोचने का समय है, जबकि विघ्नेश्वर चतुर्थी बताती है कि रिश्ता टिकाऊ बनाना हो तो आज मौन ज़रूरी है। प्रेम संबंधों में प्रतिक्रिया से पहले अवलोकन की ज़रूरत है। कुछ महिलाएं अपनी ओर से चीज़ें सुधारने का प्रयास करेंगी, जिसका धीरे-धीरे असर दिखेगा। ज़रूरी नहीं कि आज सब कुछ कहकर ही हल हो।
उपाय: पीले फूलों के साथ गणेश जी को गुड़ अर्पित करें।
सिंह राशि की महिलाएं आज कामकाज में किसी पुराने अनुभव को भूलकर आगे बढ़ने की ठान सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी के कारण कार्यक्षेत्र में पुराने तरीकों से हटकर कुछ नया आज़माने का संकेत है। विघ्नेश्वर चतुर्थी से यह समझ आएगा कि हर बदलाव में अवसर छिपा होता है। महिलाएं जो सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्र में हैं, उन्हें आज फ़ाइल या मीटिंग से जुड़ा अप्रत्याशित दायित्व मिल सकता है। स्टूडेंट्स को आज योजना बदलने की सलाह मिल सकती है, जिससे नया रास्ता खुलेगा।
उपाय: आज सफेद काग़ज़ पर लाल कलम से “श्री” लिखकर पर्स में रखें।

सिंह राशि की महिलाएं आज किसी आर्थिक निर्णय को लेकर दो विकल्पों में उलझ सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी घरेलू जरूरतों की ओर ध्यान खींच रही है, जबकि विघ्नेश्वर चतुर्थी बाहर के प्रस्तावों में से एक को स्वीकार करने का संकेत दे रही है। पैसों को लेकर सोच-समझकर फैसला लें, खासकर जब सामने वाला सिर्फ मौखिक वादे कर रहा हो। आज किसी महिला परिचित से जुड़ा लेन-देन आपको थोड़ी राहत दे सकता है। पुराने निवेश की समीक्षा करें, आगे का प्लान साफ़ होगा।
उपाय: हरे कपड़े में पांच सिक्के बांधकर तिजोरी में रखें।
सिंह राशि की महिलाएं आज अपनी सेहत को लेकर व्यर्थ की आशंकाओं में फँस सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी का मिला-जुला प्रभाव यह इशारा कर रहा है कि आज जितना ज़्यादा आप वर्तमान में रहेंगी, उतना बेहतर महसूस करेंगी। भविष्य को लेकर बनी चिंता आपकी थकावट को बढ़ा सकती है। आज खुद से यह वादा करें कि एक दिन सिर्फ आज के लिए जियेंगी। किसी अपने के साथ समय बिताना या मनपसंद काम करना आपकी सेहत पर अच्छा असर डालेगा।
उपाय: शाम को बिना स्क्रीन के 20 मिनट अकेले टहलें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।