इन राशियों को नहीं पालनी चाहिए बिल्ली, हो सकता है भारी नुकसान

यूं तो धर्म शास्त्रों में जीवों को पालना शुभ और पुण्यकर माना गया है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि किसी भी जीव को अपनी राशि अनुसार पालना चाहिए क्योंकि हर जीव का नाता किसी न किसी ग्रह से होता है। 

zodiac signs who should not keep cats at home
zodiac signs who should not keep cats at home

Kin Rashiyo Ke Liye Billi Palna Ashubh Hai: घर में पालतू जानवर पालने का शौक बहुत से लोगों को होता है। कोई कुत्ता पलता है, कोई तोता या अन्य पक्षी पालता है तो कोई बिल्ली पालता है। यूं तो धर्म शास्त्रों में जीवों को पालना शुभ और पुण्यकर माना गया है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि किसी भी जीव को अपनी राशि अनुसार पालना चाहिए क्योंकि हर जीव का नाता किसी न किसी ग्रह से होता है। ऐसे में राशि के मुताबिक जीव न पाला जाए तो इससे अशुभ परिणाम नजर आने लगते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि किन राशियों को बिल्ली पालने से बचना चाहिए।

मेष राशि को नहीं पालनी चाहिए

kin rashiyo ko billi nahi palni chahiye

मेष राशि के ग्रह स्वामी मंगल हैं। जबकि बिल्ली पर राहु का आधिपत्य होता है क्योंकि बिल्ली राहु की सवारी मानी जाती है। ऐसे में मेष राशि के जातक अगर बिल्ली पालते हैं तो उनके जीवन में अप्रिय घटनाएं जन्म लेने लगती हैं। घर पर भारी संकट आने के योग बनने लग जाते हैं।

मिथुन राशि को नहीं पालनी चाहिए

मिथुन राशि के जातकों का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि के जातक अगर बिल्ली पालते हैं तो राहु का बुध पर हावी होना तय है जिससे मानसिक परेशानियों का जन्म होने लगता है। साथ ही, किसी दिमागी बीमारी का खतरा भी मंडराने लगता है।

यह भी पढ़ें:क्या ऑफिस डेस्क पर रखना चाहिए शीशा?

कन्या राशि को नहीं पालनी चाहिए

kin rashiyon ko billi nahi palni chahiye

कन्या राशि के ग्रह स्वामी भी बुध ही हैं। ऐसे में कन्या राशि के जातकों को बिल्ली पालने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बुध की कृपा से कन्या राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ धन के मामले में होता है। ऐसे में बिल्ली पालने से राहु का अशुभ प्रभाव धन हानि करा सकता है।

अगर आप भी घर में बिल्ली को पालने सोच रहे हैं या पाल रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि किन राशि के लोगों को बिल्ली नहीं पालनी चाहिए और कहीं आपकी राशि भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP