saptahik vrishabh rashifal 17 to 23 november 2025

Saptahik Rashifal Vrishabh 17-23 November 2025: मंगल, सूर्य और बुध का गोचर, हर कदम सोच-समझकर रखें; आ रहे हैं नए मोड़

Saptahik Rashifal Vrishabh 17-23 November 2025: 19 नवम्बर को मंगल का ज्येष्ठा में प्रवेश और सूर्य का अनुराधा में आगमन, वहीं 20 नवम्बर को सूर्य-बुध युति, विचार और कार्य-प्रणाली पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-14, 16:54 IST

Vrishabh Saptahik Rashifal: वृषभ राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह ग्रहों के महत्वपूर्ण परिवर्तन और विशेष तिथियों से भरा रहेगा। 17 से 19 नवम्बर तक चंद्रमा तुला में रहने से दैनिक निर्णयों में झिझक महसूस हो सकती है। 19 नवम्बर को मंगल का ज्येष्ठा में प्रवेश और सूर्य का अनुराधा में आगमन, वहीं 20 नवम्बर को सूर्य-बुध युति, विचार और कार्य-प्रणाली पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं। अमावस्या, मासिक शिवरात्रि और चंद्र दर्शन जीवन के कई क्षेत्रों में नए मोड़ लाएंगे। हर कदम सोच-समझकर रखना उपयोगी रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

वृषभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं इस सप्ताह पारिवारिक संबंधों को लेकर सतर्क रहें। विवाहित महिलाएं 18-20 नवम्बर के बीच किसी घरेलू विषय पर जीवनसाथी से टकराव में पड़ सकती हैं। यह समय संवाद में कटुता से बचने और धैर्य रखने का है। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने मित्र से फिर से जुड़ने की संभावना देखेंगी लेकिन मन में संदेह की स्थिति रह सकती है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते व्यक्तिगत योजनाएं टल सकती हैं। रविवार तक स्थिति में सुधार दिखेगा।

उपाय: शुक्रवार को सफेद फूलों से माँ लक्ष्मी का पूजन करें और अपने कमरे में गुलाबजल छिड़कें।

2024 Tarot-scopes for all zodiac signs with the Wellness Foundry: What  message do the cards have for you..?

वृषभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं इस सप्ताह कार्यस्थल पर समय प्रबंधन में थोड़ी परेशानी अनुभव कर सकती हैं। नौकरी की तलाश में लगी महिलाएं 20 नवम्बर के बाद किसी नई भूमिका का ऑफर पा सकती हैं लेकिन निर्णय तुरंत न लें। नौकरी में कार्यरत महिलाएं बॉस से अनावश्यक बहस से बचें, विशेषकर 19-21 नवम्बर के बीच। व्यवसायिक महिलाएं साझेदारी या निवेश से जुड़े मसलों में झंझट महसूस कर सकती हैं, सलाहकार से सलाह लेना लाभकारी रहेगा। पेपरवर्क में गलती से बचें।

उपाय: शनिवार को काले तिल मिलाकर स्नान करें और एक नीला वस्त्र दान करें।

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है वृष, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

वृषभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं इस सप्ताह बजट से बाहर जाने वाली चीजों पर खर्च न बढ़ाएं। सूर्य-बुध की युति और मंगल का गोचर आय और खर्च के बीच असंतुलन पैदा कर सकता है। किसी रिश्तेदार द्वारा मांगी गई आर्थिक मदद उलझन में डाल सकती है। पुराने निवेश से राहत मिल सकती है, लेकिन नई योजनाओं में पैसा लगाने का समय नहीं है। 23 नवम्बर के बाद स्थिति स्थिर होने लगेगी। अगर क्रेडिट कार्ड या उधार से संबंधित विषय चल रहे हैं, तो भुगतान की योजना पहले से बनाकर रखें।

उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें और दक्षिण दिशा में जल का पात्र रखें।

Taurus Personality Traits: Positive and Negative points - The Times of India

वृषभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

वृषभ राशि की महिलाएं इस सप्ताह गले और स्वरयंत्र की सेहत को लेकर सतर्क रहें। मौसम में बदलाव के चलते खांसी, खराश या आवाज बैठने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नमक-गर्म पानी से गरारे करें और तले खाद्य पदार्थों से दूरी रखें। गर्म पानी में सौंठ और मुलेठी डालकर पीना राहत देगा। सांस से संबंधित कोई पुरानी दिक्कत हो तो दवा नियमित लें। 

उपाय: सोमवार को शुद्ध घी का दीपक शिवलिंग के पास जलाएं और तुलसी की पत्ती खाएं।

यह भी पढ़ें: वृषभ राशि की महिलाएं अपनी शादी में पहनें इस रंग का जोड़ा

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;