Sindoor astro niyam significance by expert

महिलाएं इस दिशा में मुंह करके न लगाएं सिंदूर, हो सकता है बुरा असर

सुहागिन महिलाओं को मांग भरने के दौरान ज्योतिष शास्त्र के नियमों का पालन करना बहद जरूरी है। वरना अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-08, 16:30 IST

(Women should not apply sindoor or vermilion facing this direction) सुहागिन महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र धारण करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ये दोनों ही स्त्री के सुहाग का प्रतीक माना जाता है। बता दें, स्त्रियां मांग के जिस भी स्थान पर सिंदूर लगाती हैं, वह स्थान बेहद पवित्र होता है और यह माथे के ठीक ऊपर का भाग होता है। इसलिए शास्त्रों में उस भाग की सुरक्षा के लिए सिंदूर लगाने का विधान है।

सिंदूर लगाने से पत्नी अपने पति को दुष्प्रभाव से बचाती है। अब ऐसे में महिलाओं को सिंदूर लगाने के दौरान कई तरह के नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है, ताकि उनके वैवाहिक जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

टूटी डिब्बी से न लगाएं सिंदूर  (Do not apply vermilion from a broken box)

सिंदूर को ऐसी डिब्बी में न रखें, जो खंडित हो। इतना ही नहीं अगर आप सिंदूर लगा रहे हैं, तो खंडित डिबिया से न लगाएं। इससे आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।

अपने सिंदूरदानी से न दें सिंदूर  (Do not give vermilion from your vermilion box)

sindoor

महिलाएं इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपने सिंदूरदानी से किसी को सिंदूर न बाटें। यह सुहाग की निशानी मानी जाती है।

दक्षिण दिशा की तरफ न लगाएं सिंदूर (Do not apply vermilion towards south direction)

महिलाएं सिंदूर लगाने के दौरान दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके न लगाए। इससे बुरा असर पड़ता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह विडियो भी देखें

मांग में सिंदूर इधर-उधर न भरें (Do not fill vermilion here and there in the demand)

महिलाएं सिंदूर लगाने के दौरान मांग में इधर-उधर न भरें। इससे मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - शादी में आ रही अड़चन होगी दूर, अपनाएं सिंदूर के ये 3 उपाय

सिंदूर को बालों में न छिपाएं (Do not hide vermillion in hair)

कई महिलाएं अपने बालों में सिंदूर (सिंदूर के उपाय) को लगाने के बाद छिपा लेती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे पति के मान-प्रतिष्ठा में हानि हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें - जानें शादी में सिन्होरा का क्या है महत्व?

मांग भरते समय रखें सिर पर रखें चुन्नी (Keep a chunni on your head while filling the demand)

what mistakes to avoid when applying sindoor

महिलाएं मांग भरने के दौरान अपने सिर पर चुन्नी जरूर रखें। कभी भी खुली मांग करके सिंदूर नहीं भरना चाहिए। इससे सुख-सौभाग्य में अशुभ असर पड़ता है। साथ ही माता लक्ष्मी (माता लक्ष्मी मंत्र) भी नाराज हो सकती हैं। इसलिए सिर को कभी खाली भी न रखें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;