
Raat Ko Chauraha Paar Kyu Na Kare: धार्मिक दृष्टि में हर एक स्थान का शुभ और अशुभ महत्व बताया गया है। ठीक ऐसे ही चौराहे के बारे में भी बहुत कुछ वर्णन मिलता है। चौराहे से जुड़ी कई ऐसी लोक मान्यताएं हैं जिनका पालन आज भी लोगों द्वारा किया जाता है।
हालांकि इसके पीछे का तर्क या महत्व बहुत ही कम लोगोज को पता होता है। इसी कड़ी में चौराहे को रात को क्यों नहीं लांघना चाहिए, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स बताएंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि चौराहे का ज्योतिष शास्त्र में क्या महत्व बताया गया है।

चौराहे को ज्योतिष शास्त्र में ऊर्जाओं का स्रोत माना गया है। हालांकि यह ऊर्जाएं दोनों प्रकार की हैं, सकारात्मक और नकारात्मक (नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय)। हालांकि इन ऊर्जाओं का संचार अलग-अलग समय पर होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कब चौराहे को पार करना चाहिए और कब नहीं इसके बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें: Crossroad Astrology: चौराहे पर ही क्यों किये जाते हैं टोने-टोटके? जानें क्या कहता है शास्त्र
इसके अलावा ज्योतिष में चौराहे को टोने-टोटके का स्थान भी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी इच्छा को पूरा करने हेतु कि टोना या टोटका किया जाए तो वह फलित अवश्य होता है। इसलिए जब भी चौराहा लाघें तब चौराहे पर रखी वस्तुओं को सपर्श करने से बचना चाहिए।

चौराहे को रात के समय इसलिए नहीं लांघना चाहिए क्योंकि रात (रात को ही क्यों रोते हैं कुत्ते) को चौराहे पर सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियां पैदा होती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती हैं। रात या शाम के समय नकारात्मक ऊर्जा सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और व्यक्ति के भीतर की सकारात्मकता को खत्म करती है।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: चौराहे जुड़े ये 6 ज्योतिषीय उपाय आपको पहुंचाएंगे लाभ
साथ ही, ऐसा माना जाता है कि रात के समय में ही टोने-टोटके किये जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी किसी को टोने-टोटके करते हुए नहीं देखना चाहिए। ऐसे में रात के समय किसी के द्वारा किये जाने वाले टोने-टोटके को देखने से बचने के लिए उस समय चौराहा नहीं लांघना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि आखिर क्यों धार्मिक मान्यताओं में रात या शाम के समय चौराहा पार करने की मनाही है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।