why we should keep tulsi leaf in temple after applying chandan

क्यों रखा जाता है मंदिर में चंदन लगाकर तुलसी का पत्ता?

जब तुलसी के पत्ते पर चंदन का तिलक लगाकर उसे मंदिर में रखा जाता है तो यह न केवल पूजा की गरिमा बढ़ाता है बल्कि इसके पीछे गहरे आध्यात्मिक और ज्योतिषीय कारण भी छिपे होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 15:52 IST

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को केवल एक पौधा नहीं बल्कि साक्षात 'लक्ष्मी' का स्वरूप माना गया है। भारतीय घरों के मंदिर में भगवान विष्णु या उनके अवतारों जैसे श्री कृष्ण और राम जी को तुलसी अर्पित करना अनिवार्य माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बिना तुलसी दल के भगवान विष्णु भोग स्वीकार नहीं करते। वहीं, चंदन को शीतलता, शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। जब तुलसी के पत्ते पर चंदन का तिलक लगाकर उसे मंदिर में रखा जाता है तो यह न केवल पूजा की गरिमा बढ़ाता है बल्कि इसके पीछे गहरे आध्यात्मिक और ज्योतिषीय कारण भी छिपे होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

तुलसी के पत्ते पर चंदन लगाकर मंदिर में चढ़ाने का महत्व 

धार्मिक दृष्टि से तुलसी को भगवान विष्णु की अत्यंत प्रिय माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी का एक नाम 'विष्णु प्रिया' भी है। मंदिर में तुलसी पर चंदन लगाकर रखने के पीछे मुख्य उद्देश्य भगवान को प्रसन्न करना होता है। श्रीखंड चंदन अपनी खुशबू और गुणों के कारण देवताओं को प्रिय है।

tulsi ke patte pr chandan laga kar mandir mein rakhne ke labh

जब हम तुलसी के पत्ते पर चंदन लगाकर ठाकुर जी के चरणों में अर्पित करते हैं या उनके मस्तक पर सजाते हैं तो यह पूर्ण समर्पण का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि चंदन की सुगंध और तुलसी की पवित्रता मिलकर वातावरण को दिव्य बनाती है जिससे घर में सुख-शांति का वास होता है और दरिद्रता दूर रहती है।

यह भी पढ़ें: Tulsi के पौधे से तोड़ी हुई Manjari का क्या करना चाहिए? जानें अचूक उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है, जो बुद्धि और व्यापार का कारक है। वहीं, चंदन का संबंध चंद्रमा और बृहस्पति से होता है। जब तुलसी के पत्ते पर चंदन का लेप किया जाता है, तो यह ग्रहों के अद्भुत संयोग को दर्शाता है। यह संयोग जातक की बुद्धि को शांत करता है।

tulsi ke patte pr chandan laga kar mandir mein rakhne ka mahatva

ज्योतिषियों का मानना है कि मंदिर में इस तरह तुलसी रखने से घर का वास्तु दोष दूर होता है। अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो चंदन की शीतलता मानसिक शांति प्रदान करने में सहायक होती है। इसे नियमित रूप से करने से राहु और केतु जैसे छाया ग्रहों के दुष्प्रभाव भी कम होते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रदोष काल में जरूर करें ये एक काम, शुभ कार्य में आने वाली हर बाधा होगी दूर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;