पैसा हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रहे और कभी पैसों की कमी न हो। भारतीय ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। इन्हीं में से एक बेहद सरल और प्रभावी उपाय है शुक्रवार के दिन दक्षिण-पश्चिम दिशा में एक विशेष पोटली रखना। ऐसी मान्यता है कि यह उपाय घर में धन आगमन के नए रास्ते खोलता है और आर्थिक परेशानियों को दूर करता है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को पृथ्वी तत्व की दिशा माना जाता है। यह दिशा स्थिरता, संबंधों, कौशल और पितरों से संबंधित है। इस दिशा के स्वामी राहु और केतु माने जाते हैं, जो जीवन में अचानक आने वाले बदलावों और चुनौतियों को प्रभावित कर सकते हैं। यदि यह दिशा संतुलित न हो तो घर में अस्थिरता, रिश्तों में खटास और धन संबंधी परेशानियां आ सकती हैं। आपको बता दें, शुक्रवार का दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित है। शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, भौतिक सुख-सुविधाओं और धन का कारक है। इस दिन किए गए उपाय धन-धान्य और समृद्धि को आकर्षित करने में विशेष रूप से प्रभावी होते हैं।
इसलिए, शुक्रवार को नमक से जुड़ा यह उपाय करना अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा को पृथ्वी तत्व की दिशा माना जाता है। यह दिशा स्थिरता, संबंधों, कौशल और पितरों से संबंधित है। इस दिशा के स्वामी राहु और केतु माने जाते हैं, जो जीवन में अचानक आने वाले बदलावों और चुनौतियों को प्रभावित कर सकते हैं। यदि यह दिशा संतुलित न हो तो घर में अस्थिरता, रिश्तों में खटास और धन संबंधी परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए घर की इस दिशा में नमक की पोटली रखने से व्यक्ति को धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - नमक से जुड़े 20 वास्तु टिप्स चमका सकते हैं आपकी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र में नमक का विशेष महत्व है और इसे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने वाला एक शक्तिशाली उपाय माना गया है। साथ ही अगर आपके घर में किसी तरह की कोई भी समस्याएं आ रही है तो नमक का उपाय करने से भी उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - घर के किचन में वास्तु अनुसार रखें नमक, कभी नहीं होगी अन्न-धन की कमी
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।