Why do we offer Belpatra on Shivling

शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाना चाहिए या उल्टा? आप भी जानें

शिवलिंग पूजन के दौरान बेलपत्र चढ़ाने का विधान है। हालांकि शास्त्रों में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जुड़े कई नियम भी वर्णित हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। शास्त्र कहते हैं कि गलत तरह से चढ़ाए गए बेलपत्र का फल नहीं मिलता है और पूजा में दोष लगता है।
Editorial
Updated:- 2024-07-30, 16:38 IST

शिवलिंग पूजन के दौरान बेलपत्र चढ़ाने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में जब भी शिवलिंग का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक होता है तो शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित किया जाता है। हालांकि शास्त्रों में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जुड़े कई नियम भी वर्णित हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। शास्त्र कहते हैं कि गलत तरह से चढ़ाए गए बेलपत्र का फल नहीं मिलता है और पूजा में दोष लगता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शिवलिंग पर बेलपत्र कैसे चढ़ाना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाना चाहिए या उल्टा?

शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र कहीं से भी कटाफटा नहीं होना चाहिए। साथ ही, बेलपत्र मुरझाया हुआ या दाग-धब्बे वाला भी नहीं होना चाहिए। 

Why we offer Bel Patra to Shivling

बेलपत्र चढ़ाने से पहले उसे गंगाजल से धोना चाहिए। फिर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। अक्सर लोग पहले बेलपत्र चढ़ाते हैं और फिर जल अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ें: महाकाल की पूजा में क्यों जरूरी है इस एक कुंड का जल? जानें क्या है हनुमान जी से नाता

बेलपत्र को चिकने हिस्से की ओर से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र चढ़ाते समय अर्पण मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए या फिर आप 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप कर सकते हैं।

शिवलिंग पर हमेशा 1, 5, 11, 21 की संख्या में बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र पर राम लिखकर अगर शिवलिंग पर चढ़ाएं तो इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं। 

यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर हमेशा उल्टा बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सीधा बेलपत्र शिवलिंग पर रखने से उसका पिछला भाग शिवलिंग को स्पर्श करता है जबकि उसका आगे का भाग करना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

Bel Patra leaves

ऐसे में आप भी जब कभी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं तो उल्टा अर्पित करें। इससे बेलपत्र का आगे का हिस्सा शिवलिंग को स्पर्श करेगा और पूजा में किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाना चाहिए या उल्टा और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;