last masik shivratri 2025 date

December Masik Shivratri Date 2025: कब है साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और खास उपाय

December Masik Shivratri Kab Hai 2025: साल 2025 की आखिरी मासिक शिवरात्रि दिसंबर के अंत में पड़ रही है जो बीते हुए साल की बाधाओं को दूर करने और नए साल के स्वागत के लिए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का एक अनमोल अवसर है।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 06:11 IST

हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है। वैसे तो साल में एक बार महाशिवरात्रि का बड़ा उत्सव आता है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आने वाली शिवरात्रि का भी विशेष आध्यात्मिक महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता शक्ति के मिलन की ऊर्जा का प्रतीक है। मान्यता है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा से इस दिन उपवास रखते हैं और रात के समय महादेव की पूजा करते हैं, उनके जीवन से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। साल 2025 की आखिरी मासिक शिवरात्रि दिसंबर के अंत में पड़ रही है जो बीते हुए साल की बाधाओं को दूर करने और नए साल के स्वागत के लिए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने का एक अनमोल अवसर है। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि साल 2025 की आखिरी मासिक शिवरात्रि कब पड़ रही है, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और कौन सा विशेष उपाय इस शिवरात्रि करें? 

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि कब है? (Masik Shivratri Kab Hai 2025)

पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 17 दिसंबर को गुरुवार के दिन रात 2 बजकर 33 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 19 दिसंबर को शुक्रवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 54 मिनट पर होगा।

december last masik shivratri 2025 kab hai

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि 18 दिसंबर को पड़ रही है। हालांकि, विशेष बात यह है कि मासिक शिवरात्रि का ब्रह्म स्नान अगर आप चाहें तो 18 के साथ-साथ 19 दिसंबर के दिन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई शिव मंदिर के पुजारी को मिलता है कुत्ते के रूप में अगला जन्म?

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri Puja Muhurat 2025)

मासिक शिवरात्रि पर पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय 'निशिता काल' होता है जब महादेव का अभिषेक करना सबसे उत्तम माना जाता है। 18 दिसंबर 2025 की रात को पूजा का शुभ समय रात 11 बजकर 51 मिनट से रात 12 बजकर 46 मिनट है।

इसके अलावा, मासिक शिवरात्रि के व्रत का पारण समय 19 दिसंबर को शुक्रवार के दिन सुबह 7 बजकर 9 मिनट से शाम 4 बजकर 54 मिनट तक है। शिव की पूजा और मासिक शिवरात्रि का व्रत खोलने के लिए ये दोनों शुभ मुहूर्त लाभकारी हैं।

यह भी पढ़ें: शिव जी ने गले में ही क्यों धारण किया सांप? ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं वजह

साल 2025 की आखिरी मासिक शिवरात्रि उपाय 

शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं और 'ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः' का 108 बार जाप करें। पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें और उन्हें 21 बेलपत्र अर्पित करें जिन पर चंदन से 'राम' लिखा हो। जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

kab hai december last masik shivratri 2025

शाम के समय शिव मंदिर में जाकर गाय के घी का एक दीपक जलाएं और अपनी इच्छा महादेव के समक्ष रखें। ये उपाय न केवल आपकी समस्याओं को कम करेंगे, बल्कि आपके मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;