सुखी ववाहिक जीवन कौन नहीं चाहता है, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी दांपत्य जीवन में कोई न कोई मुसीबत आती ही रहती है या फिर पति-पत्नी के संबंध बार-बार बिगड़ जाते हैं। ऐसा घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण हो सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर शादी के तुरंत बाद नई बहु को घर लाने के बाद वास्तु अनुसार सही कमरा दिया जाए तो इससे वैवाहिक जीवन सुखी बना रहता है और पति-पत्नी के रिश्ते भी मजबूत होते हैं। साथ ही, रिश्ते में प्यार, विश्वास और आपसी तालमेल भी बढ़ता है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ नई बहु पर लागू होता है, अगर आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश पसरा हुआ है तो आप शादी के कई सालों बाद भी अपना कमरा आज के आज ही बदल सकती हैं। इससे आपको लाभ दिखने लगेगा।
नई बहु को घर में कौन सा कमरा देना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब घर में नई बहू आती है तो उसे कमरा देते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और नवविवाहित जोड़े का जीवन खुशहाल हो। वास्तु के हिसाब से सही कमरा चुनना रिश्ते में मधुरता लाने और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है।
नई बहू और नवविवाहित जोड़े के लिए सबसे उत्तम दिशा उत्तर-पश्चिम यह दिशा वायु तत्व से संबंधित है और यह स्थिरता, गतिशीलता और सामंजस्य का प्रतीक है। इस दिशा में कमरा होने से नवविवाहित जोड़े के बीच प्यार और समझ बढ़ती है। यह दिशा रिश्तों में ताजगी और सकारात्मकता लाती है। यदि कुछ समय बाद वे अपना अलग घर बनाना चाहें तो इस दिशा में रहने से उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें:घर में बने मंदिर के ऊपर भूलकर भी नहीं रखें ये चीजें, पंडित जी से जान लें इसके नुकसान
उत्तर दिशा भी नई बहू के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है, खासकर अगर उत्तर-पश्चिम उपलब्ध न हो। उत्तर दिशा धन और अवसरों की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में कमरा देने से नवविवाहित जोड़े के लिए आर्थिक स्थिरता और नए अवसर आते हैं। यह दिशा शांति और सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देती है।
आमतौर पर, घर के मुखिया के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है। नई बहू और नवविवाहित जोड़े को यह कमरा देने से बचना चाहिए खासकर अगर घर में पहले से कोई बड़ा बेटा या मुखिया हो। यह दिशा स्थिरता और प्रमुखता की होती है और नवविवाहित जोड़े के लिए यह कभी-कभी संघर्ष या नियंत्रण की भावना पैदा कर सकती है खासकर अगर वे घर में मुखिया की भूमिका में न हों। हालांकि यदि परिवार में केवल एक ही बेटा है और वही परिवार का मुखिया बनने वाला है, तो यह कमरा उसे दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:मनी प्लांट में सफेद कौड़ी बांधने से क्या होता है?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों