धर्म शास्त्रों में दान करने का बहुत महत्व माना गया है। सनातन परंपरा के अनुसार, जब भी कोई व्यक्ति दान करता है तो उस दान का उस व्यक्ति को चौगुना फल प्राप्त होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दान करने से पुण्य में वृद्धि होती है। साथ ही, दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। ग्रंथों में यह वर्णन मिलता है कि जितना व्यक्ति दान करता है उतना ही उसका अपना घर-संसार भरा रहता है। यही कारण है कि दान करने को न सिर्फ एक धार्मिक कार्य बल्कि नियमित दिनचर्या का हिस्सा माना गया है, लेकिन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कैसा या कब दान करने से कोई लाभ नहीं मिलता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कैसा दान लाभ नहीं पहुंचाता है?
शास्त्रों में वर्णित जानकारी के अनुसार, जब आप दान करने के नियमों को नजरअंदाज करते हुए तीन प्रकार की भूल कर बैठते हैं तब दान करने का कोई लाभ नहीं मिलता है।
शास्त्रों में लिखा है कि दान हमेशा अपने पैसों का या अपने पैसों से खरीदी गई वस्तु का ही करना चाहिए, लेकिन अगर आप दान किसी और के पैसों से कर रहे हैं तो यह व्यर्थ है।
यह भी पढ़ें:शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
किसी और के धन के माध्यम से किये गए दान का लाभ आपको नहीं बल्कि उस व्यक्ति को ही मिलेगा जिसका धन है। दूसरी गलती अक्सर लोग करते हैं दान का बखान करके।
ज्यादातर लोगों को आदत होती है कि 5 रुपए का दान करेंगे और 5 लाख जितना बखान करेंगे।
शास्त्रों में दान को गुप्त रखने की बात कही गई है तभी उसका पुण्य मिलता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि आप सुईं की नोक बराबर जितना दान करें या पहाड़ के बराबर दान में कोई वस्तु दें, मगर कभी भी उसका प्रचार न करें। इससे दान का महत्व नहीं रहता।
यह भी पढ़ें:Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
तीसरी जरूरी बात जिसका ध्यान रखना आवश्यक है वह ये कि दान करते समय कभी भी सामने वाले का आंकलन नहीं करना चाहिए। दान अपनी क्षमता के अनुसार किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर, अगर आप एक फल ही किसी को दान में दे सकते हैं तो एक ही दें अगर आपकी क्षमता 10 फलों की है तो 10 फल दें। पूर्ण मन से दान करने का पुण्य मिलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों