what to do before leaving laddu gopal at home

लड्डू गोपाल को घर पर अकेला छोड़ने से पहले जरूर करें ये एक काम

अक्सर लोग लड्डू गोपाल को घर पर ही छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं क्योंकि रास्ते में शुद्धता का पालन करना मुश्किल हो जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-11, 16:09 IST

आप में से ज्यादातर लोगों के घरों में लड्डू गोपाल विराजित होंगे। आप सभी लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव से करते होंगे। हालांकि शास्त्रों में लड्डू गोपाल की पूजा से जुड़े कई नियम बताये गए हैं। इन नियमों का पालन आवश्यक माना गया है। लड्डू गोपाल को लेकर शास्त्रों में यह बताया गया है कि कभी भी लड्डू गोपाल को घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। 

हां, मगर शास्त्रों में यह वर्णन भी मिलता है कि अगर लड्डू गोपाल को कहीं बाहर ले जा रहे हैं तो पूरी शुद्धता का पालन करना भी जरूरी है। इसी वजह से अक्सर लोग लड्डू गोपाल को घर पर ही छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं क्योंकि रास्ते में शुद्धता का पालन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर लड्डू गोपाल को घर में अकेला छोड़कर जा रहे हैं तो जाने से पहले क्या करना चाहिए जिससे नियम भी भंग नहीं होगा और किसी प्रकार का कोई दोष भी नहीं लगेगा।  

लड्डू गोपाल को घर पर छोड़ने से पहले क्या करें? 

ghar pr laddu gopal ko akela chhodne se pehle kare ye kaam

शास्त्रों में बताया गया है कि लड्डू गोपाल को घर पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि वह बाल स्वरूप में हैं और एक बालक के समान हैं लेकिन अगर इसके बाद भी लड्डू गोपाल को छोड़ना पड़े तो ऐसे में लड्डू गोपाल को सबसे पहले तो सुला दें। 

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: लड्डू गोपाल हैं आपसे प्रसन्न तो मिलते हैं ये संकेत

इसके बाद लड्डू गोपाल के आगे भिन्न-भिन्न प्रकार की चीजें भोग के रूप में रख दें और फिर लड्डू गोपाल का ध्यान करते हुए हर एक खाने की चीज में तुलसी का पत्ता डाल दें। तुलसी का पत्ता डालने से लड्डू गोपाल उस भोग को अवश्य ग्रहण करते हैं।   

यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?

शास्त्रों में बताया गया है कि लड्डू गोपाल को घर पर अकेला छोड़ने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी डालने के अलावा, एक कटोरी में जितने दिन के लिए आप उन्हें अकेला छोड़ रहे हैं उतने दिन की तुलसी की पत्तियां रख दें। साड़ी चीजें डिब्बे में ढककर रखें। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को घर में अकेला छोड़कर जाने से पहले क्या करना चाहिए।  अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;