(do not eat these things during monday fast) सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन है। इस दिन उनकी विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जिस भी जातक के विवाह में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अवश्य करें और इस दिन व्रत जरूर रखें।
अब ऐसे में व्रत और पूजा के दौरान कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि सोमवार के दिन व्रत में क्या चीजें नहीं खाना चाहिए।
सोमवार के व्रत में बेसन से बनी चीजें नहीं खाना चाहिए। इस दिन कोशिश करें कि बेसन से बनने वाले पकोड़े और चीले आदि का भी सेवन न करें। इस दिन कुट्टू के आटे से बनाकर ही खाएं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सोमवार (सोमवार मंत्र) के व्रत में हरी सब्जियां खाने से बचना चाहिए। जैसे कि पालक, फूल गोभी और परवल आदि। ऐसा करने से आपका व्रत टूट सकता है और पूजा का लाभ भी नहीं मिलता है।
सोमवार के दिन भूलकर भी नॉनवेज नहीं खाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तामसिक भोजन करने से भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) नाराज हो सकते हैं और घर में नकारात्मक शक्तियों का वास भी होने लग जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Bhagwan Shiv: आपके जीवन से जुड़ा है भगवान शिव के इन प्रतीकों का रहस्य
सोमवार के दिन मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए। इसे खाने से व्रत खंडित हो सकता है और मसाले को भी तामसिक भोजन में ही शामिल किया जाता है। इसलिए सोमवार के दिन व्रत में मसाले वाली चीजें खाने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें - घर की सुख समृद्धि के लिए भगवान शिव को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 10 चीज़ें
सोमवार के दिन कुछ लोग सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं, जो अशुभ माना जाता है। इससे भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और व्यक्ति के जीवन में समस्याएं बढ़ने लग जाती है।
कुछ लोग व्रत के दौरान शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को खा लेते हैं, लेकिन इसे स्वयं व्रत में खाने से बचना चाहिए। इससे भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।