Peepal Ke Ped Mein Til Chadhane Se Kya Hota Hai: हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़ और पौधे हैं जिनकी पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इन पेड़ और पौधों की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रोजाना पीपल के पेड़ की पूजा करने से सभी देवी और देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, अगर पीपल के पेड़ में पूजा के दौरान तिल चढ़ाया जाए तो इसके कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं के साथ-साथ नव ग्रहों का वास भी माना जाता है। ऐसे में पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से नव ग्रहों की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है। ग्रह दोष दूर होता है और ग्रह शांत होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। ग्रहों के माध्यम से शुभ परिणाम नजर आने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या होता है शिवलिंग का असली अर्थ?
इसके अलावा, तिल का संबंध ज्योतिष शास्त्र में पितरों से माना गया है। ऐसे में पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से अगर पितृ नाराज हैं तो वह भी प्रसन्न हो जाते हैं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यहां तक कि कुंडली में मौजूद किसी भी तरह के पितृ दोष से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है।
पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। अगर घर में परिवार के किसी सदस्य को बुरी नजर लगी है तो पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से उसका निवारण भी हो जाता है। घर में सकारात्मकता का संचार होने लगता है और घर की उन्नति होती है। घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: इन मंदिरों में की जाती है राक्षसों की पूजा, जानें कारण
पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि काले या सफेद तिल जो भी चढ़ाएं उन्हें जल में मिलाकर ही अर्पित करें और जल को तांबे के लोटे में से पीपल के पेड़ में अर्पित करें।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।