weekly love tarot card prediction march  new pics

Weekly Love Tarot Card Prediction:इन 3 राशियों के जातकों के पार्टनर बरसाएंगे उन पर प्‍यार

क्या आप इस सप्ताह अपनी राशि की प्रेम स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं? हमारी टैरो विशेषज्ञ जीविका शर्मा द्वारा प्रेम के संदर्भ में प्रत्येक राशि के सितारे क्या कहते हैं, इस पर एक नज़र डालें।
Editorial
Updated:- 2024-03-24, 02:00 IST

लाइफ रोमांस के बिना फीकी है। ऐसे में हर किसी को जीवन में प्‍यार चाहिए। ईश्‍वर ने भी हर किसी के लिए कोई न कोई बनाया है। ऐसे में पार्टनर के साथ आपका जीवन कैसा बीतेगा और आपके रिश्‍ते कैसे रहेंगे, यह जानने का हर कोई प्रयास करता रहता है। हम आपको इर सप्‍ताह बताते हैं कि आपकी रिलेशनशिप कैसी रहने वाली है। इस सप्‍ताह भी हम आप आपके सामने राशिफल लेकर हाजिर हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते कैसे रहेंगे, तो एक बार  टैरो कार्ड रीडर जीविका शर्मा द्वारा प्रत्येक राशि के लिए की गई भविष्‍यवाणी को पढ़ लें। 

मेष राशि

aries tarot card reading march

मेष राशि के जातक इस सप्‍ताह अपने व्‍यक्तिगत मामलों में इतने व्‍यस्‍त होंगे कि पार्टनर के लिए सयम नहीं निकल पाएंगे। इस बात से आपका साथी थोड़ा नाराज भी हो जाएगा। हो सकता है कि अनजाने में आप अपने साथी को किसी बात से नाराज भी कर दें। इस सप्‍ताह आपको समय निकाल कर अपने साथी के साथ संबंधों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। आपके बीच जो भी विवाद चल रहे हैं, उन्‍हें भी हल करने की कोशिश करनी चाहिए। 

वृषभ राशि

इस सप्‍ताह वृषभ राशि के जाताकों के साथी के साथ रिश्‍ते अच्‍छे होंगे और आप पार्टनर के साथ अच्‍छा वक्‍त बिता पाएंगे। आपके रिश्‍ते  में आपसी समझ की कमी है। आपको इस पर थोड़ा ध्‍यान देना चाहिए। पार्टनर से आप जितनी बात करेंगे, उतना ही उसे समझ पाएंगे। इस सप्‍ताह रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा और गहरा होगा। आप एक दूसरे के साथ को पसंद करेंगे। 

मिथुन राशि

इस सप्ताह मिथुन राशि वाले खुद को तनाव में पाएंगे। आपके पार्टनर के पास आपके लिए समय नहीं होगा। जीवन की भागदौड़ में आप अपने रिश्‍ते को पीछे होता पाएंगे। साथी के साथ आप रोमांटिक होना चाहते हैं, मगर आपका साथी इसके लिए तैयार नहीं होगा। रिश्‍ते में कई चुनौतियां आएंगी, जो आपको इस सप्‍ताह परेशान करेंगी। आपको खुद पर नियंत्रण रखना होगा। 

कर्क राशि

cancer tarot card reading march

कर्क राशि के जातक इस सप्‍ताह बहुत भावनात्‍मक महसूस करेंगे। अपने पार्टनर के साथ आपने बीते वक्‍त में जो गलत किया है, आपको उसका पछतावा होगा। साथी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी आप परेशान हो सकते हैं। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर को अनमोल उपहार देंगे और वो होगा आपका समय। पार्टनर के साथ इस सप्‍ताह आपके रिश्‍ते अच्‍छे होंगे। 

सिंह राशि 

इस सप्ताह सिंह राशि के जातक स्वयं को भावनाओं में बहता पाएंगे। इस सप्ताह आपको अपने साथी और रिश्ते में विश्वास की कमी नजर आएगी। संबंध में अनिश्चितता और संदेह के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। हो सके तो साथी के साथ बैठकर बात करें। 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक अपने रोमांटिक रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे। अपने स्थिरता को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। खुद को कई स्‍थानों पर प्रतिबद्ध पाएंगे। अपने संबंध को मजबूत करने के लिए आपको गहन समर्पण करना होगा। इस सप्ताह अपने साथी के साथ रिश्‍ते में आगे बढ़ेंगे। 

तुला राशि

तुला राशि के लोग अपने रोमांटिक रिश्तों में एक  संतुलन बना सकते हैं। यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए अपने रिश्ते में किसी भी मुद्दे को नजरअंदाज नहीं करने का है। आपको हर बात पर चर्चा करनी होगी। यह आपके भविष्‍य के लिए अच्‍छा होगा। बैठ कर बात करें और रिश्‍ते को बचाने का प्रयास करें। 

वृश्चिक राशि

scorpio love tarot reading

वृश्चिक राशि के लोग अपने प्रिय साथी के साथ आनंद के पल बिताएंगे। आपको प्रेम की अनुभूति होगी। आपको इस सप्ताह आपका अपने साथी के साथ बिताया हर पल यादगार लगेगा और आप उन्हें बेहद खास महसूस कराएंगे। आप साथी को एक अच्‍छा सा तोहफा देने के बारे में सोच सकते हैं। 

धनु राशि

धनु राशि के जातक इस सप्‍ताह पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं, या घर पर ही रोमांस कर सकते हैं। आपके पास वक्‍त है, इसका आपको लाभ उठाना चाहिए। शादीशुदा जातकों को फैमिली प्‍लानिंग करनी चाहिए। रिश्‍ते में प्रेम के साथ सम्‍मान भी बढ़ेगा और आप दोनों को एक दूसरे की भावनाओं की कदर होगी। आपको पार्टनर से तोहफा भी मिल सकता है। 

मकर राशि

मकर राशि के लोग आने वाले सप्ताह में खुद को अतीत की ओर लौटते हुए पा सकते हैं। आपको अतीत की बातें कहीं सुख, तो कहीं दुख पहुंचा सकती हैं। आपका अतीत साथी के साथ आपके रिश्‍तों मपर भी असर डालेगा। मन को शांत रखें और भावनाओं पर मत बहें।  

कुंभ राशि

aquarius love tarot reading march

इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ सहमत नजर नहीं आएंगे। आपकी अनबन हो सकती हैं, इससे आप तनाव में रहेंगे। पार्टनर का रूखा व्‍यवाहर भी आपको परेशान करेगा। आपके रिश्‍तों में कोई दरार डालने का प्रयास कर रहा है। आपको रिश्‍ते में किसी तीसरे की बात नहीं सुननी चाहिए। 

मीन राशि

इस सप्ताह, मीन राशि के जातक काफी रोमांटिंक महसूस करेंगे। आपको रिश्‍तों में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। इस सप्‍ताह आप काफी विचार करेंगे। अपने साथी का व्‍यवहार आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। रिश्‍ते में आन आपके लिए आसान था, रिश्‍ते से बाहर निकलना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। 

 

हमें उम्मीद है कि इन प्रिडिक्शन को पढ़कर आपको अपने रिश्ते के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और आप उसके लिए तैयार हो सकेंगे। आपकी राशि क्या है और आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसे रहने वाला है, हमें कमेंट करके बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;