Weekly Horoscope 22 to 28 April 2024: इस सप्ताह इन 4 राशियों को हो सकता है अचानक धन लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

सभी राशियों के लिए समय हमेशा अनुकूल हो ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन यदि आपको भविष्य का पता चल जाए तो परिस्थितियां अपने अनुसार ढाली जा सकती हैं। 

weekly horoscope  to  april  for all zodiac signs

समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है और आपके जीवन में बदलाव होना एक आम प्रक्रिया है। जीवन में आगे क्या हो सकता है इसके बारे में आप ज्योतिष से जान सकते हैं। ज्योतिष हमारे वर्तमान के साथ भविष्य की जानकारी भी देता है।

हम हर सप्ताह आपको आने वाले समय की जानकारी देते हैं जिससे आप भविष्य की योजनाएं बना सकें। आइए आज उसी क्रम में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से जानें 8 से 14 अप्रैल तक के समय के बारे में विस्तार से।

मेष राशि

aries and taurus horoscope  to  April

सप्ताह के आरंभ में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके काम समय पर नहीं हो पाएंगे। परिवार में बुजुर्गों का अपमान हो सकता है और आपके काम समय पर न होने की वजह से तनाव बना रहेगा।

मंगल एवं बुधवार को आपकी आय में वृद्धि होगी एवं आप कार्यस्थल पर दूसरों से आगे रहेंगे। किसी भी तरह के दिखावे से बचें। इससे आपको नुकसान हो सकता है। गुरुवार एवं शुक्रवार को अकेले रहने का मन होगा। आपके खर्च अनावश्यक रूप से बढेंगे।

आपको करीबियों से धोखा मिल सकता है और सहयोग करने वाले पीछे हटेंगे। इस सप्ताह आपकी आय कम होगी, लेकिन शनिवार की शाम को बड़ी आमदनी के आसार हैं। सप्ताहांत तक आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा।

  • प्रोफेशन- आपका व्यापार अच्छा रहेगा एवं नौकरी में सबसे आगे रहेंगे।
  • शिक्षा- उच्च शिक्षा वालों को आगे के निर्णय लेने में मुश्किलें आ सकती हैं।
  • स्वास्थ्य- सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम- प्रेम जीवन में साथी के साथ संबंध मधुर हो सकते हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय होगा।
  • क्या करें- मंगलवार को हनुमानजी को खीर का भोग लगाएं।

वृषभ राशि

इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी हो सकती है और आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको संतान का सहयोग मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही योजनाएं सफल होंगी। मंगल एवं बुधवार को आपकी यात्रा में कठिनाई आएगी।

आपके कार्यस्थल पर परेशानी आ सकती है। आय में व्यवधान आ सकते हैं और विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे। गुरु एवं शुक्रवार को आय में वृद्धि एवं सहयोग प्राप्त होगा। आपकी समस्याओं का समाधान होगा और मन प्रसन्न रहेगा। शनिवार को व्यय की अधिकता के साथ विवाद की स्थितियां बन सकती हैं। आपको कोई शुभ समाचार नहीं मिलेंगे।

  • प्रोफेशन- आपके व्यापार में समस्याएं आ सकती हैं और नौकरी में समय अच्छा बीतेगा।
  • शिक्षा- पढ़ाई से ज्यादा अन्य कामों में मन लगा रहेगा।
  • स्वास्थ्य- बाल झड़ने के साथ त्वचा एवं एड़ी फटने की समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम- प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जा सकते हैं एवं वैवाहिक जीवन में माधुर्य बना रहेगा।
  • क्या करें- मंगलवार को हनुमानजी को फलों का भोग लगाएं।

मिथुन राशि

gemini and cancer horoscope  to  April

इस सप्ताह चतुर्थ चंद्र कम आय से शुरुआत होगी। आपका मन विचलित रहेगा और काम में मन लगेगा। मंगल एवं बुधवार से समय अच्छा होगा और आपके कार्य समय पर बनेंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी एवं संतान से सुख की प्राप्ति होगी।

गुरुवार को बड़े लाभ मिलने के आसार हैं। मित्रों से सहयोग की प्राप्ति होगी, लेकिन शत्रुओं से बचकर रहें। दूसरों के सहयोग की प्राप्ति होगी एवं विवाद में विजय मिलेगी। शनिवार को यात्रा सफल होगी एवं परिवार के साथ समय बिताएंगे।

  • प्रोफेशन- व्यापार मद्धम रहेगा एवं नौकरी में कार्य ज्यादा करना पड़ेगा।
  • शिक्षा- अध्ययन में रुचि कम रहेगी और प्रोजेक्ट के परिणाम सुखद रहेंगे।
  • स्वास्थ्य- सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम- साथी से सहयोग मिलेगा एवं वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी।
  • उपाय - मंगलवार को हनुमानजी को मिठाई का भोग लगाएं।

कर्क राशि

पराक्रम श्रेष्ठ बना रहेगा और भाइयों से सहयोग मिलेगा एवं आय भी अच्छी रहेगी। काम की अधिकता रहेगी। बुध एवं गुरुवार को समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। आपका किसी से अपमान भी हो सकता है।

सरकारी कार्य में बाधा आ सकती है। गुरुवार से आराम महसूस करेंगे एवं संतान से सहयोग प्राप्त होगा। आपकी आय में वृद्धि होगी। यात्राएं सुखद बनी रहेंगी। शुक्रवार का दिन भी अच्छा बीतेगा। आपको जीवन में आशातीत सफलता प्राप्त होगी। बड़ी कठिनाइयों का निदान होगा। शनिवार सुख देने वाला होगा। न्यायालयीन मामलों में पक्ष मजबूत होगा।

सिंह राशि

leo and virgo horoscope th to th

आपको भाग्य का साथ मिलेगा एवं काम की अधिकता रहेगी। योजनाएं सफल होंगी एवं काम समय पर पूरे होंगे। मंगल एवं बुधवार को भी आय अच्छी बनी रहेगी। संतान से सुख प्राप्त होगा।

गुरुवार को विवादित मामलों को हल करने में मदद मिलेगी। शुक्रवार को भी अच्छा दिन रहेगा। आय की प्राप्ति होगी एवं शनिवार को सुखद सूचनाएं मिलेंगी।

  • प्रोफेशन- व्यापार में तेजी रहेगी एवं नौकरी में स्थानांतरण का योग बनेगा।
  • शिक्षा- अध्ययन व्यवस्थित रखें जिसके परिणाम भी सुखद रहेंगे।
  • स्वास्थ्य- हल्की-फुल्की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम - प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होंगे एवं वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।
  • उपाय- मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं।

कन्या राशि

कार्य की अधिकता रहेगी एवं योजनाबद्ध कार्य होंगे। आय भी अच्छी बनी रहेगी। परिवार भी अनुकूल रहेगा। धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। मित्रों के साथ चले आ रहे वैचारिक मतभेद समाप्त होंगे। मंगल एवं बुधवार को लाभ की स्थितियां रहेंगी।

गुरु एवं शुक्रवार को सहयोग मिलेगा। आय अच्छी बनी रहेगी। शनिवार की सुबह से संभलकर रहना होगा । कीमती सामान का नुकसान हो सकता है। शनिवार को पूर्णत: सावधानी बरतें।

  • प्रोफेशन- कारोबार में गति रहेगी एवं नौकरी में तरक्की के योग हैं।
  • शिक्षा- पढ़ाई व्यवस्थित होगी एवं सहयोग की प्राप्ति होगी।
  • स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द एवं चोट लगने की समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम- साथी का अनुचित व्यवहार हो सकता है। लेकिन वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
  • उपाय- मंगलवार को हनुमानजी को घी का दीपक लगाएं।

तुला राशि

libra and scorpio horoscope th to th April

आपकी आय में बाधाएं आ सकती हैं और आपके कार्य समय पर नहीं होंगे। आपको अनावश्यक समस्याएं आ सकती हैं। आपकी योजनाएं विफल हो सकती हैं। मंगल एवं बुधवार से समय अनुकूल रहेगा। मांगलिक कार्य बन सकता है।

वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त होगा एवं वर्चस्व बना रहेगा। आप नाराज लोगों को मनाने में सफल होंगे। गुरु एवं शुक्रवार को खुशखबरी मिलेगी। संतान से सुख मिलेगा एवं मित्रों से मुलाकात होगी। शनिवार को पराक्रम श्रेष्ठ रहेगा।

  • प्रोफेशन- व्यापार उत्तम बना रहेगा ।
  • शिक्षा- अनावश्यक कार्य करने में समय नष्ट होगा।
  • स्वास्थ्य- सेहत से जुड़ी हल्की-फुल्की समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम- साथी सहयोग प्रदान करेगा एवं जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
  • क्या करें- मंगलवार को हनुमानजी को लाल रंग का फूल चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि

सप्ताह का आरंभ अच्छा होगा। आय वृद्धि एवं अटके धन की प्राप्ति का योग है। कार्यस्थल पर वर्चस्व बढ़ेगा। सहयोग की प्राप्ति होगी । लाभकारी प्रस्ताव प्राप्त होंगे। मंगलवार से दिक्कतें आ सकती हैं। व्यय की अधिकता होगी । बुधवार परेशानियां पैदा करने वाला दिन रहेगा।

शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे। गुरुवार की सुबह से काम में गति आएगी एवं आय में वृद्धि भी होगी। समस्याओं का निदान प्राप्त होगा । प्रभाव भी बढ़ेगा । शुक्र एवं शनिवार को भी खुशियों की प्राप्ति होगी एवं संतान से सुख प्राप्त होगा । विवादों में विजय की प्राप्ति होगी ।

  • प्रोफेशन- व्यापार अच्छा रहेगा एवं नौकरी में मामूली परेशानी आ सकती है।
  • शिक्षा-पढ़ाई में मन लगेगा एवं तकनीकी शिक्षा भी मिलेगी ।
  • स्वास्थ्य- सिर दर्द एवं कान में समस्याएं हो सकती हे। चक्कर आएंगे ।
  • प्रेम- प्रेमी साथी से निराशा मिल सकती है। जीवन साथी सुख देगा।
  • क्या करें- हनुमानजी को मिष्ठान्न का भोग लगाएं।

धनु राशि

sagittarius and capricorn horoscope zodiac signs

दशम चंद्र से काम समय पर होंगे एवं नए कार्य की प्राप्ति भी होगी। अटके धन की प्राप्ति भी हो सकती है। व्यस्तता भी अधिक रहेगी। पिता से सहयोग प्राप्त होगा। मंगल एवं बुधवार आय के लिए अनुकूल दिन रहेंगे।

समस्याओं का निदान होगा एवं सफलता मिलेगी। गुरु एवं शुक्रवार कठिन समय हो सकता है। क्रोध में कोई निर्णय न लें। व्यय की अधिकता होगी। कार्य में विलंब होगा। शनिवार की सुबह से आय में वृद्धि के साथ प्रसन्नता की प्राप्ति होगी। परिवार अनुकूल रहेगा एवं सहयोग प्राप्त होगा।

  • प्रोफेशन- व्यापार में सामान्य से अच्छा होगा एवं नौकरी में सप्ताहांत में प्रमोशन के मौके मिल सकते हैं।
  • शिक्षा- पढ़ाई अच्छी चलती रहेगी एवं सहयोग भी प्राप्त होगा।
  • स्वास्थ्य- पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
  • प्रेम-प्रे म प्रस्तावों में सफलता एवं कुंवारों को वैवाहिक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी।
  • क्या करें- हनुमानजी को तुलसीदल का भोग लगाएं।

मकर राशि

आपकी आय बेहतर होगी एवं सुखद सूचनाएं प्राप्त होंगी। कार्य समय पर होंगे एवं कार्यस्थल पर प्रशंसा की प्राप्ति होगी। धार्मिक आयोजन में जाने का मौका प्राप्त होगा। सरकारी कार्य में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी।

संतान से सुख की प्राप्ति होगी एवं विवादों में विजय मिलगी । मंगल एवं बुधवार को व्यस्तता अधिक रहेगी। गुरु एवं शुक्रवार को धन की प्राप्ति होगी । कार्य में सफलता मिलेगी । शुक्रवार की रात से चिंता की वृद्धि होगी एवं गुप्त बातें बाहर आ सकती है। खर्च अधिक होगा। शनिवार को सतर्कता से कार्य करें। घर पर ही रहें।

  • प्रोफेशन- व्यापार तेज रहेगा एवं नौकरी में तनाव समाप्त होगा ।
  • शिक्षा- अध्ययन के लिए बाहर जाने वालों को सफलता प्राप्त होगी ।
  • स्वास्थ्य- कमर एवं पैर मे मे तकलीफ हो सकती है।
  • प्रेम- साथी से हताशा मिलेगी एवं जीवनसाथी से दुख प्राप्त होगा।
  • क्या करें- मंगलवार को हनुमानजी को तेल का दीपक लगाएं।

कुंभ राशि

aqurius and pisceas horoscope  to th april

आपको दूसरों के सहयोग की प्राप्ति नहीं होगी एवं परिवार में तनाव भी रहेगा । व्यय अधिक होगी एवं अनावश्यक परेशानियां आ सकती हैं। मंगलवार की दोपहर से मामूली राहत की प्राप्ति होगी।

बुधवार को अचानक यात्रा का योग बन सकता है। लाभ में वृद्धि होगी एवं कार्य समय पर संपन्न होने के साथ मित्रों से सहायता भी प्राप्त होगी । गुरु एवं शुक्रवार अनुकूल दिन रहेंगे। विरोधी को दबाने में आप सफल होंगे। शनिवार को सफलता मिलेगी एवं आय की प्राप्ति होगी।

  • प्रोफेशन- व्यापार व्यवस्थित रहेगा एवं नौकरी में तनाव समाप्त होगा ।
  • शिक्षा-पढ़ाई में बाधाएं समाप्त होंगी एवं मदद भी प्राप्त होगी ।
  • स्वास्थ्य- पेट दर्द एवं रक्तचाप की समस्याएं हो सकती हैं ।
  • प्रेम -कुंवारों को वैवाहिक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी गी। प्रेम में सफलता प्राप्त होगी ।
  • उपाय -हनुमानजी को फलों का भोग लगाएं।

मीन राशि

आपकी चिंताएं कम होंगी एवं आय में भी वृद्धि होगी । सहयोग की अपेक्षाएं पूर्ण होंगी। कार्य में निरंतरता रहेगी । मंगल एवं बुधवार को विवाद की स्थितियां बन सकती है। किराएदार या पड़ोसियों से तनाव हो सकता है। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें। खर्च अनावश्यक होगी। निकट के लोग भी धोखा दे सकते हैं । गुरुवार से पुन: स्थितियों पर नियंत्रण हो जाएगा । आय में वृद्धि होगी एवं योजनाएं सफल होंगी। शनिवार को बड़े धन की प्राप्ति हो सकती हैं।

सभी राशियों के लिए समय मिले-जुले संकेत दे रहा है। अपनी राशि के अनुसार आने वाले समय की योजनाएं बनाएं। आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP