अक्सर लोग अपना पुराना पर्स फटने या खराब होने पर बिना सोचे-समझे ही कूड़े में फेंक देते हैं या फिर किसी और को दे देते हैं। लेकिन अगर हम ज्योतिष और वास्तु की मानें तो पर्स बदलना सिर्फ एक सामान्य काम नहीं है, बल्कि यह आपके जीवन में धन-समृद्धि से जुड़ा हुआ भी होता है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी बताते हैं कि पर्स में रहने वाली ऊर्जा आपके आर्थिक हालात को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसे में यदि आप पर्स बदलने से पहले कुछ विशेष उपाय कर लें, तो यह आपके घर में सुख-समृद्धि और धनवृद्धि का मार्ग खोल सकता है। पुराने पर्स से जुड़ी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके, नए पर्स में सकारात्मक और शुभ ऊर्जा को आमंत्रित करना बेहद जरूरी माना जाता है। ये उपाय न सिर्फ धन को आकर्षित करते हैं बल्कि आपको आर्थिक रूप से स्थिरता भी प्रदान करते हैं। आप पुराने पर्स को बदलने से पहले यदि कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं और इन बातों का ध्यान रखते हुए ही नया पर्स इस्तेमाल में लाती हैं तो आपके जीवन में हमेशा इसके लाभ होते हैं और धन की कभी भी कमी नहीं आती है।
पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा को नए पर्स में ऐसे ट्रांसफर करें
- अगर किसी वजह से आपका पुराना पर्स आपके लिए लकी रहा है और उसको रखते हुए आपको धन लाभ मिला है, तो आपको इसके फटने ये खराब होने पर कभी भी उसे कूड़े में फेंकने की गलती नहीं करनी चाहिए।
- पर्स बदलते समय सबसे पहले पुराने पर्स से सभी सामान जैसे पैसे, कार्ड, रसीदें आदि निकालकर अलग कर लें और इन चीजों को नए पर्स में रख लें।
- पुराने पर्स में एक रुपए का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रख दें और चावल के कुछ दाने भी पर्स में डालकर रातभर के लिए रख दें।
- अगले दिन इस सिक्के और चावलों को नए पर्स में रखें। इससे आपके नए पर्स में भी ऊर्जा का संचार होता है।

पुराने पर्स को तिजोरी में रखें और खाली न छोड़ें
- अगर आपका पुराना पर्स आपको बहुत प्रिय है और आप उसे फेंकना नहीं चाहती हैं तो आप उसे घर की तिजोरी में सुरक्षित रखें, लेकिन ध्यान रखें कि आप इसे हमेशा ठीक कराने के बाद ही रखें।
- आपको तिजोरी में कभी भी खाली पर्स नहीं रखना चाहिए। आप पर्स को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।
- ध्यान रखें कि आपको पर्स कभी भी बिल्कुल खाली नहीं छोड़ना चाहिए। उसमें चावल, रूमाल, सिक्के या कुछ नोट जरूर रखें।

फटे हुए पर्स को रिपेयर करके ही रखें
- अगर आपका लकी पर्स फट गया है और आप उसे बदलना चाहती हैं, तो ध्यान में रखना जरूरी है कि आप इसकी मरम्मत जरूर कराएं।
- ज्योतिष की मानें तो पुराना फटा हुआ पर्स राहु को कमजोर कर सकता है। ऐसे में राहु के कमजोर होने से आपको अचानक धन हानि और आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं।
- जब आप पर्स को मरम्मत कराने के बाद रखती हैं तो किसी भी तरह के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है।
निष्कर्ष: ज्योतिष के अनुसार, हमारे इस्तेमाल किए गए पर्स में हमारी ऊर्जा और आर्थिक तरंगें संचित होती हैं। अगर यह पर्स आपके लिए लकी रहा है, तो उसकी सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है या इसे दूसरे पर्स में स्थानांतरण करना जरूरी है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों