Varuthini Ekadashi  tulsi remedies for wealth and success

Varuthini Ekadashi Tulsi Upay 2024: वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के इन उपायों को आजमाएं, धन-धान्य की होगी प्राप्ति

Varuthini Ekadashi 2024 Tulsi Remedies for Wealth and Success: वरुथिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन इनकी विधिवत पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 16:31 IST

(Varuthini ekadashi 2024 tulsi remedies for wealth and success) हिंदू धर्म में सभी तिथियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। पंचाग के अनुसार वैशाख माह में पड़ने वाली एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है और पूजा-पाठ करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में एकादशी तिथि के दिन तुलसी की कुछ उपाय हैं। जिसे करने से व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से तुलसी के उपाय के बारे में जानते हैं। 

वरुथिनी एकादशी के दिन लगाएं तुलसी पौधा 

tulsi leaves astro tips

वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाने से जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है। तुलसी के पौधे को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन हो सकता है। इसके अलावा माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। 

एकादशी तिथि के दिन करें तुलसी पूजन

वरुथिनी एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। तुलसी के पौधे को स्नान कराएं। उसे दीपक, फूल और फल अर्पित करें। तुलसी की माला पहनें और तुलसी मंत्र का जाप करें। तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी की स्थिति नहीं रहती है।

एकादशी तिथि के दिन करें तुलसी दल का उपयोग 

एकादशी तिथि से दिन अगर आप भगवान विष्णु और मां तुलसी को भोग लगा रहे हैं, तो तुलसी दल का उपयोग अवश्य करें। इससे व्यक्ति को रोग दोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही जीवन में कभी किसी तरह की परेशानियां नहीं झेलनी पड़ती है। 

इसे जरूर पढ़ें - Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, होगी पुण्यों में बढ़ोतरी

एकादशी के दिन पहनें तुलसी माला 

अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और मानसिक परेशानियां भी बढ़ने लग जाती है, तो वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी माला अवश्य पहनें। इससे व्यक्ति को जीवन में शुभ परिणाम मिलने लग जाएंगे। साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें -  Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य

एकादशी के दिन तुलसी जल से करें छिड़काव 

what happens if we sprinkle basil water at home main door

वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी जल से पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। इसके अलावा घर में कलह-क्लेश की स्थिति भी नहीं बनेगी। 

वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के उपाय करने से लाभ हो सकता है। इसके अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;