वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं ये चीजें, हो सकता है धन लाभ

हिंदू धर्म में वरलक्ष्मी का व्रत मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन विधिवत रूप से धन की लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। अब ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी को क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
 varalakshmi vrat 2025 puja tips offer kauri rice and kesar for financial blessings

सनातन धर्म में वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करने की मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक के जीवन में आर्थिक समस्याएं आ रही है तो वरलक्ष्मी व्रत के दिन पूजा-पाठ करने से लाभ हो सकता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में कोई भी परेशानी आ रही है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जा रहे हैं तो व्रत शुभ फलदायी माना जाता है। अब ऐसे में जो महिलाएं वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी की पूजा कर रही हैं तो वह धन की देवी मां लक्ष्मी को क्या चढ़ाएं।

वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं कौड़ी

41b--K162VL.jpg_BO30,255,255,255_UF900,850_SR1910,1000,0,C_QL100_

वरलक्ष्मी व्रत के दिन पूजा करते समय, एक साफ पीले या लाल रंग के वस्त्र पर 11 या 21 कौड़ियां रखें. इन कौड़ियों को गंगाजल से शुद्ध करें और फिर उन पर हल्दी और कुमकुम लगाएं. इसके बाद, "ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः" मंत्र का जाप करते हुए इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी को अर्पित करें। पूजा समाप्त होने के बाद, इन कौड़ियों को अपने धन रखने के स्थान, जैसे तिजोरी या अलमारी में रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं चावल

वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को चावल चढ़ाने का विशेष विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन चावल चढ़ाने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है और मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - वरलक्ष्मी व्रत के दिन बन रहा है शुभ संयोग, दांपत्य जीवन के लिए करें ये उपाय

वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं केसर

images (14)

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई चीजें अर्पित की जाती हैं, लेकिन केसर का अपना एक विशेष महत्व है। केसर को अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को केसर अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं। यह न केवल धन-धान्य में वृद्धि करता है, बल्कि घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।

इसे जरूर पढ़ें - वरलक्ष्मी व्रत के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान इन नियमों का जरूर करें पालन, पंडित जी से जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP