
हिंदू धर्म में किसी भी पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है और साल की पहली पूर्णिमा तिथि बहुत खास है क्योंकि यह पौष महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा है। यह पूर्णिमा तिथि 3 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी। सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा की रात को बहुत से ऐसे उपाय किए जाते हैं जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इस समय चंद्रमा अपनी पूरी शक्ति में होता है और सोलह कलाओं से युक्त होता है। इसी वजह से पौष पूर्णिमा की रात को सिद्धियों की रात भी कहा जाता है। ऐसे में नए साल की इस पहली पूर्णिमा की रात को कुछ विशेष उपाय करके आप अनेक समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें पौष पूर्णिमा के उपायों के बारे में।
ऐसा माना जाता है कि अगर आप पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देंगी तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी। इस उपाय से माता लक्ष्मी की पूर्ण कृपा भी प्राप्त होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं से युक्त होता है, इसलिए चंद्रदेव की विधिपूर्वक पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा मन, भावनाओं और मानसिक शांति के कारक हैं, इसलिए पूर्णिमा तिथि के दिन अर्घ्य देने से मानसिक तनाव दूर होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। पौष पूर्णिमा के दिन आप चंद्रमा को अर्घ्य देते समय उसमें कच्चे दूध की कुछ बूंदें मिलाएं तो और शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें- Paush Purnima Daan 2026: पौष पूर्णिमा के दिन करें इन 4 चीजों का दान, सदैव बनी रहेगी खुशहाली
ज्योतिष के अनुसार, नव वर्ष की पहली पूर्णिमा यानी पौष पूर्णिमा की रात को घर को अच्छी तरह से साफ करें और शाम के समय माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा में कमल का फूल, सफेद मिठाई, चावल और घी का दीपक अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। यदि आप पौष पूर्णिमा के दिन विधि-विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करेंगी तो आपके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा से धन का आगमन बना रहेगा और पैसा व्यर्थ की जगहों में खर्च नहीं होगा। यदि आप माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखकर उन्हें उनकी पसंद की चीजें अर्पित करें तो पूजा का पूर्ण फल मिलता है। माता लक्ष्मी को पूर्णिमा की रात खीर का भोग अवश्य लगाएं।
यह भी पढ़ें- Purnima Tithi 2026: साल 2026 में कब-कब पड़ेंगी पूर्णिमा तिथियां, यहां जानें शुभ मुहूर्त समेत अन्य बातें

यदि आप पौष पूर्णिमा की रात शांत वातावरण में श्री सूक्त या 'ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें तो इससे आपके घर में धन का आगमन होता है और किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यह उपाय धन और सौभाग्य बढ़ाने के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है। पौष पूर्णिमा के दिन इस मंत्र का जाप करने से पूरे साल सुख समृद्धि बनी रहती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
यदि आप भी पौष पूर्णिमा के दिन यहां बताए उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।