Banana Tree Puja Vidhi of Utpanna Ekadashi by expert

Utpanna Ekadashi Banana Tree Puja Vidhi 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन इस विधि से करें केले के पेड़ की पूजा, सभी बाधाएं हो सकती है दूर

Utpanna Ekadashi Banana Tree Puja Vidhi 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-07, 13:00 IST

(Utpanna Ekadashi 2023) सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है। जिसमें मार्गशीर्ष माह में आने वाली एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है।

इस माह में एकादशी उत्पन्न हुई थी। इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है। बता दें, इस साल दिनांक 08 दिसंबर शुक्रवार के दिन एकादशी तिथि पड़ रही है। इस दिन भगवान श्रीहरि के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

इस तिथि के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने से विवाह संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन किस विधि से केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।

इस विधि से करें केले के पेड़ की पूजा (Banana Tree Puja Vidhi)

Cavendish Banana

  • इस साल उत्पन्ना एकादशी शुक्रवार के दिन पड़ रही है। इसलिए इस दिन पूजा करने से माता लक्ष्मी(मां लक्ष्मी मंत्र) की कृपा भी प्राप्त हो सकती है।
  • उत्पन्ना एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और पीले रंग का वस्त्र पहनें।
  • इसके बाद ईशान कोण दिशा में भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र)की पूजा करें और केले के पेड़ की पूजा करें।
  • सबसे पहले केले के पेड़ पर हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़, अक्षत, पीले फूल अर्पित करें।
  • पश्चात घी का दीपक जलाकर केले के पेड़ की जड़ के पास रख दें और मन में संकल्प लें।

इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi Kab Hai 2023: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

  • एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करने के दौरान 21 बार उसकी परिक्रमा जरूर लगाएं।
  • अगर आप केले का पेड़ अपने घर में लगा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसका पूजन न करें।
  • मंदिर में लगे केले के पेड़ की पूजा करना ही उत्तम माना जाता है।
  • एकादशी तिथि के दिन केला खाने से बचना चाहिए।
  • इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करना बेहद जरूरी माना जाता है। इससे विवाह संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन ये काम दिलाएगा धन और ऐश्वर्य

इन मंत्रों के जाप से हो सकता है लाभ  (Chant these Mantras during Banana Tree Puja)

b

केले के पेड़ में जल देने के दौरान गायत्री मंत्र का 108 बार जाप जरूर करना चाहिए। इससे मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ती है।

  • ऊँ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

केले के पेड़ की पूजा करते समय भगवान विष्णु के मंत्र का 21 बार जाप करें।

  • “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय”

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;