Ravivar Ke Jyotish Upay: हिन्दू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी या देवता एवं ग्रह को समर्पित है। ठीक ऐसे ही रविवार का दिन सूर्य देव को अर्पित है। इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने और उनके मंत्रों का जाप करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से सफलता के नए मार्ग खुलते हैं। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन किये जाने वाले कुछ उपाय भी बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से भाग्य का साथ मिलने लगता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
आर्थिक तंगी के लिए रविवार के उपाय (Sunday Remedy For Financial Loss)
रविवार के दिन दो झाड़ू खरीदें। एक झाड़ू को घर ले आएं और दूसरी झाड़ू को मंदिर में दान कर दें। इस उपाय को करने से से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और धन लाभ के योग बनने लगेंगे। मंदिर में दान करने वाली झाड़ू को अगले दिन सोमवार को दान करें लेकिन खरीदकर रविवार को ही लाएं।
यह भी पढ़ें:क्या महिलाएं कर सकती हैं शिव पुराण का पाठ?
मनवांछित वर के लिए रविवार के उपाय (Sunday Remedy For Love Marriage)
अगर आप अपने पसंदीदा साथी के साथ विवाह करना चाहते हैं और इस काम में बाधाएं आ रही हैं तो रविवार के दिन बरगद के पेड़ की पूजा करें। बरगद के पेड़ में जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें। इसके बाद बरगद के पत्ते पर अपने साथी का नाम लिखकर बरगद के पेड़ से कलावे से बांध दें।
यह भी पढ़ें:क्या लड्डू गोपाल को बिस्कुट और नमकीन का भोग लगा सकते हैं?
नकारात्मकता हटाने के लिए रविवार के उपाय (Sunday Remedy For Negative Energy)
रविवार के दिन पीपल के पेड़ को छूने की मनाही है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि नकारात्मकता दूर करने के लिए पीपल के पेड़ में रविवारके दिन जल अवश्य देना चाहिए और पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाना चाहिए। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि रविवार के दिन कौन से उपाय करने से सूर्य देव की कृपा पाई जा सकती है और भाग्य का साथ मिल सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों