(Significance of offering gram dal to shivling) सनातन धर्म में भगवान शिव को त्रिदेवों में से एक माना गया है। भगवान भोलेनाथ अपने नाम की तरह बहुत भोले हैं। इन्हें बहुत जल्दी खुश किया जा सकता है। भोलेबाबा के भक्त शिवलिंग पर मात्र जल चढ़ाकर ही मनोकामना की प्राप्ति कर सकते हैं। इन्हें बेलपत्र बेहद पसंद है। इसलिए इनकी पूजा में बेलपत्र होने बहुत जरूरी होता है, लेकिन जितने शिवजी सरल और भोले हैं, उतने ही विकराल और रौद्र भी हैं।
महादेव के प्रतीक शिवलिंग की पूजा करते हुए व्यक्ति को कई तरह के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। अगर आपके घर में शिवलिंग स्थापित है, तो पूजा करने के दौरान कोई भी गलती न करें। इनकी पूजा में कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। शिवलिंग की पूजा विधि-विधान के साथ करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति भी हो सकती है।
अब ऐसे में शिवलिंग पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अर्पित करने से व्यक्ति को शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
अगर आप सोमवार के दिन महादेव की पूजा कर रहे हैं, तो शिवलिंग पर चने की दाल जरूर अर्पित करें। इससे भगवान भोलेनाथ बहुत प्रसन्न हो सकते हैं और अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है। अगर आप शिवजी को चने की दाल अर्पित कर रहे हैं, तो 16 सोमवार तक ऐसा नियमित रूप से करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।
अगर आपकी कुंडली में शनिदोष है, तो शनिवार (शनिवार मंत्र) के दिन पूजा करने के दौरान शिवलिंग पर उड़द की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी कुडंली में स्थित दोष से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Shivling Ke Upay: शिवलिंग पर चढ़ाएं ये पांच अनाज, घर में आएगी सुख-समृद्धि
अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग आपके एक उंगली जितनी होनी चाहिए। ज्यादा बड़ी शिवलिंग न रखें। इससे भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) नाराज हो सकते हैं। इसलिए अगर आप शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं, तो नियमित रूप से करें।
इसे जरूर पढ़ें - Types Of Shivling : 10 तरह के होते हैं शिवलिंग, सबकी अलग तरह से होती है पूजा और मिलता है अलग फल
शिवलिंग पर तुलसीदल नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे भगवान शिव क्रोधित हो सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।