Nahate Samay Chappal Pahan Ne Se Kya Hota: ज्योतिष शास्त्र में नित्य कर्मों यानी कि रोजाना के कामों को लेकर बहुत कुछ बताया गया है। नियमित कामों से जुड़े कई नियमों का वर्णन मिलता है। ऐसा माना जाता है कि इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। ठीक ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में नहाते समय चप्पल पहनने से जुड़ी बातें भी बताई गई हैं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नहाते समय चप्पल पहननी चाहिए या नहीं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नहाते समय चप्पल नहीं पहननी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि जब हम नहाते हैं तो स्नान के पानी से हमारा शरीर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर से निकलना शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: क्या ऑफिस डेस्क पर तांबे की वस्तु रख सकते हैं?
वहीं, अगर हम नहाते समय चप्पल पहनकर नहाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा का शरीर के बाहर प्रवाह रुक जाता है और सकारात्मकता हमारे शरीर से घटने लग जाती है। इसके कारण हमारा शरीर स्नान के बाद भी शुद्ध और पवित्र नहीं हो पाता है।
इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि जब हम नंगे पैर नहाते है तो पृथ्वी से हमें दिव्य शक्ति प्राप्त होती है और शारीरिक बीमारी में भी लाभ मिलने लगता है, जबकि अगर चप्पल पहनकर नहाते हैं तो इससे पृथ्वी से मिलने वाली ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: क्या था शकुनि के जादुई पासों का रहस्य?
नहाते समय चप्पल पहनना इसलिए भी उचित नहीं माना गया है क्योंकि जूते-चप्पल का संबंध शनि ग्रह से माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि चप्पल पहनकर नहाने से शनि की स्थिति कुंडली में कमजोर होती है।
शनिदेव अप्रसन्न होते हैं और साढ़े साती एवं ढैय्या जैसी परिस्थितियां आपके जीवन में दस्तक देती हैं। इसके अलावा, शनि दोष का भी आपको भागी बनना पड़ता है। इन्हीं कारणों से स्नान के समय चप्पल पहनना वर्जित माना गया है।
अगर आप भी नहाते समय चप्पल पहनकर रखते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर स्नान के समय चप्पल पहनना सही है या गलत और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।