image

Sharad Purnima Dhan Ke Upay: आज शरद पूर्णिमा की रात करें ये 5 उपाय, पूरे साल घर पर बनी रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा

सनातन धर्म में किसी भी पूर्णिमा तिथि को खास माना जाता है और इनमें सबसे प्रमुख होती है शरद पूर्णिमा। आइए आपको बताते हैं ऐसे कुछ उपायों के बारे में जिसे आप शरद पूर्णिमा की रात को आजमाकर धन के मार्ग खोल सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 23:00 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा कहते हैं। यह रात साल की सबसे उज्ज्वल और ऊर्जावान रात मानी जाती है, क्योंकि इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्वयं माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा दृष्टि बनाती हैं। इस दिन जिन घरों में सफाई, दीपदान और सच्चे मन से पूजा की जाती है, वहां पूरे साल सुख-समृद्धि और धन का वास बना रहता है। यही नहीं शरद पूर्णिमा के दिन अगर ज्योतिष के कुछ खास उपाय आजमाए जाते हैं तो इसका प्रभाव पूरे साल आपके जीवन में दिखाई देता है। इस साल यह पर्व 06 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें ज्योतिष के उपायों के बारे में जो आप शरद पूर्णिमा की रात को कर सकती हैं और धन के मार्ग खोल सकती हैं।

चंद्रमा को अर्घ्य दें

शरद पूर्णिमा की रात को किसी भी शुभ काम के लिए बहुत फलदायी माना जाता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा और अर्घ्य का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा इस पूर्णिमा तिथि को अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है और यदि आप इसे अर्घ्य देती हैं तो आपके जीवन में खुशहाली के योग बनते हैं। 

chandrama ki puja

इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से मानसिक शांति, बुद्धि और स्वास्थ्य में बढ़ोत्तरी होने के साथ धन के योग भी बनते हैं। इस दिन आप रात के समय  चांद के दर्शन करें और साफ जल से अर्घ्य दें। 

इसे जरूर पढ़ें: Sharad Purnima Moon Time 2025: आज है शरद पूर्णिमा? जानिए चांद निकलने का समय और पूजा का शुभ मुहूर्त

माता लक्ष्मी को पान के पत्ते चढ़ाएं

शरद पूर्णिमा की रात के समय माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है और यदि आप इस दिन माता लक्ष्मी को पान के पत्ते और सुपारी अर्पित करें तो इसके शुभ लाभ आपके जीवन में दिखाई देते हैं। इस दिन माता को पान के पत्ते अर्पित करते समय इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें और फिर अर्पित करें। इससे आपके जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं।

offering betal leaves

चंद्रमा की रोशनी में खीर रखें

शरद पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की रोशनी में चावल या साबूदाने की खीर रखना बेहद शुभ माना जाता है। खीर बनाकर यदि आप चंद्रमा की रोशनी में रखती हैं और अगले दिन इसे सपरिवार ग्रहण करती हैं तो इससे धन लाभ के योग बनते हैं। खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखने से उसकी ऊर्जा घर के प्रत्येक कोने में फैलती है।

माता लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें

शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को सजाना और श्रृंगार करवाना अत्यंत शुभ माना जाता है। घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की मूर्ति को सुंदर कपड़े पहनाएं और उन्हें सोलह श्रृंगार जैसे सिंदूर, चूड़ियां चढ़ाएं। इससे घर में धन-संपत्ति की वृद्धि होती है और घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है। इस दिन आप भी सोलह श्रृंगार करने के बाद मंदिर में माता लक्ष्मी के सामने दीपक जलाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Sharad Purnima Date 2025: 05 या 06 अक्टूबर कब पड़ेगी शरद पूर्णिमा? सही तिथि के साथ शुभ मुहूर्त की लें पूरी जानकारी

पीपल के पेड़ का उपाय

शरद पूर्णिमा के दिन आप पीपल के पेड़ के पास दीपक जरूर जलाएं। अगले दिन सुबह पीपल का एक पत्ता तोड़कर बिना धोए हुए इसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें। इस उपाय से आपके घर में धन का आगमन होता है और माता लक्ष्मी की कृपा पूरे साल बनी रहती है। 

peepal ke patte ke upay

आप इस पत्ते को कम से कम एक साल तक अपनी पर्स में रखा रहने दें और अगले साल शरद पूर्णिमा के ही दिन इस पत्ते का उपाय करें और पुराने पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें। पत्ते को प्रवाहित करते समय आप माता लक्ष्मी से धन आगमन की प्रार्थना करें।

अगर आप भी यहां बताए उपायों को पूरे श्रद्धा भाव से आजमाती हैं तो आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Images- Shutterstock.com, Gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;