in which posture we should offer water on shivling

Sawan Prdosh Vrat 2024: सावन के पहले प्रदोष व्रत पर इस मुद्रा में चढ़ाएं शिव जी को जल, मिलेंगे ये अद्भुत लाभ

शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान शिव इतने भोले हैं कि एक लोटा जल चढ़ाने से भी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में एक विशेष मुद्रा में शिवलिंग पर सावन प्रदोष व्रत के दौरान जल अर्पित किया जाए तो इससे कई लाभ मिलते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-07-31, 11:30 IST

सावन माह का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ ही शिवलिंग जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक का भी विधान है। हालांकि शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान शिव इतने भोले हैं कि एक लोटा जल चढ़ाने से भी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि सावन में पड़ने वाले प्रदोष व्रत के दौरान एक खास मुद्रा में अगर शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाए तो इससे पूजा को दोष नहीं लगता है और पूजा का दोगुना फल प्राप्त होता है। 

सावन का पहला प्रदोष व्रत 2024 किस मुद्रा में चढ़ाएं शिवलिंग पर जल

sawan pradosh vrat  pr shivling ko kis mudra mein sparsh kare

शास्त्र कहते हैं हैं कि नंदी मुद्रा में शिवलिंग पर जल चढ़ाना बहुत शुभ होता है क्योंकि इस मुद्रा में जल अर्पित करने से भक्ति भावना में वृद्धि होती है और भगवान शिव के समीप होने का आभास होने लगता है।

यह भी पढ़ें: Sawan Ka Pehla Pradosh Vrat 2024: सावन के पहले प्रदोष व्रत पर न करें ये गलतियां, शिव जी हो सकते हैं रुष्ट

आप नंदी मुद्रा दो प्रकार से बना सकते हैं। पहला तरीके यह कि खुद नंदी मुद्रा में बैठकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और दूसरा तरीका यह कि अपने हाथों से नंदी मुद्रा का आकार बनाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें।  

sawan pradosh vrat  pr shivling ko kis mudra mein sparsh karna chahiye

नंदी मुद्रा बनाने के लिए पहली और आखिरी छोटी उंगली को खड़ा रखें और बीच की दोनों उंगलियों को अंगूठे से जोड़ लें। फिर खड़ी उंगलियों की मदद से जल वाले लोटे को पकड़ें और फिर शिवलिंग पर अर्पित करें। 

यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat Puja Vidhi 2024: सावन माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जानें पूजन सामग्री

नंदी मुद्रा में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से जितना प्रेम भगवान शिव का नंदी को प्राप्त होता है उतना ही कृपा उनकी आप पर भी बनी रहेगी और आपके जीवन के कष्ट मिटते चले जाएंगे। जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किस सावन माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन किस मुद्रा में शिवलिंग को जल चढ़ाना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi      

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;