sawan pradosh vrat  dos and donts

Sawan Ka Pehla Pradosh Vrat 2024: सावन के पहले प्रदोष व्रत पर न करें ये गलतियां, शिव जी हो सकते हैं रुष्ट

ग्रंथों में यह वर्णित है कि प्रदोष व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पारिवारिक शांति मिलती है। साथ ही, भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी कृपा बरसती है।&nbsp; &nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-26, 08:30 IST

सावन का पहला प्रदोष व्रत 1 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ रहा है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन शिवलिंग अभिषेक का भी विशेष विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि जहां एक ओर अन्य किसी भी माह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत शुभ फलों की प्राप्ति कराता है तो वहीं, सावन में पड़ने वाला प्रदोष व्रत अक्षय फल की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है। इसी कारण से सावन प्रदोष व्रत करने से उससे जुड़े नियम जान लेना जरूरी माना गया है ताकि पूजा में दोष उत्पन्न न हो।

ग्रंथों में यह वर्णित है कि प्रदोष व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पारिवारिक शांति मिलती है। साथ ही, भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी कृपा बरसती है। अगर आप भी सावन के पहला प्रदोष व्रत रखने जा रहे हैं तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से यह जान लें कि इस दैरान कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए और क्या विशेष रूप से करना चाहिए।

सावन के पहले प्रदोष व्रत 2024 पर क्या करें क्या नहीं

sawan ke pehle pradosh vrat  par kya kare

सावन के पहले प्रदोष व्रत पर शिवलिंग के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं लेकिन उसमें रुई की नहीं बल्कि कलावे की बत्ती का इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़ें: Sawan Ka Pehla Pradosh Vrat 2024: सावन के पहले प्रदोष व्रत पर शिवलिंग के सामने किस तेल का दीया जलाना चाहिए?

कई लोग प्रदोष व्रत के दौरान पूजा में शिवलिंग पर हल्दी या फिर नारियल अर्पित कर देते हैं। ऐसा भूल से भी न करें। इससे महादेव रुष्ट हो सकते हैं। 

शिवलिंग की पूजा करने के बाद प्रदोष व्रत के दिन किसी जरूरतमंद को अनाज या वस्त्र दान आवश्य करें। इससे शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat Kab Hai 2024: सावन में प्रदोष व्रत कब-कब पड़ेंगे, यहां जानें सही तारीख और मुहूर्त

प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय होती है प्रदोष काल में, लेकिन अक्सर लोग सुबह ही पूजा करने के बाद शाम के समय पूजा नहीं करते हैं।     

sawan ke pehle pradosh vrat  par kya na kare

इस बात का ध्यान रखें कि प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में ही पूजा करने से पूजा पूर्ण मानी जाती है और शुभ फलों की व्यक्ति को प्राप्ति होती है। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के पहले प्रदोष व्रत के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए और क्या आवश्यक रूप से करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;