Radha Ashtami Vrat Katha 2025: राधा अष्टमी के दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, राधा रानी की बनी रहेगी कृपा

हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और भक्ति से राधा रानी की पूजा करने से अपार पुण्य प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इतना ही नहीं, शास्त्रों में यह भी उल्लेख मिलता है कि राधा अष्टमी पर व्रत कथा सुनना या पढ़ना, पूजा-अर्चना जितना ही फलदायी माना जाता है। इस कथा का श्रवण या पाठ करने से भक्त के मन को शुद्धि मिलती है और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए जानें इस कथा के बारे में विस्तार से। 
radha ashtami  ki vrat katha
radha ashtami  ki vrat katha

राधा अष्टमी की व्रत कथा

radha ashtami ki vrat katha

पौराणिक कथा के अनुसार, श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के धाम गोलोक में एक बार श्रीदामा जी पधारे जो कान्हा के परम भक्त और उनके साथी माने जाते हैं। यूं तो श्रीदामा श्री कृष्ण के साथ रहते थे लेकिन एक बार ब्रह्म ज्ञान के बारे में जानने हेतु वह गोलोक से बाहर गए।

जब श्रीदामा वापस लौटे और कृष्ण दर्शनों के लिए उनके पास पहुंचे तब श्री राधा रानी के साथ श्री कृष्ण लीला करने में इतने लीन थे कि उन्हें श्रीदामा के आने का आभास ही नहीं हुआ। यह देख श्रीदामा बहुत दुखी हुए और उन्हें श्री राधा रानीके ऊपर भयंकर क्रोध आ गया।

radha ashtami ki katha

श्रीदामा का मानना था कि राधा रानी के कारण ही श्री कृष्ण उनसे दूर हो गए हैं। बस यही सोचते हुए उन्होंने श्री राधा रानी को यह श्राप दे दिया कि वह श्री कृष्ण से दूर हो जाएंगी और पृथ्वी पर जन्म लेंगी। असल में यह सब राधा रानी और कान्हा की ही रचाई हुई लीला थी।

कृष्ण अवतार के दौरान प्रेम की मूल वाख्या को समझाने के लिए ही राधा रानी और श्री कृष्ण ने श्राप का यह खेल रचा ताकि कृष्ण से पहलेराधा रानीका पृथ्वी पर अवतरण हो जाए। इसके बाद राधा रानी का भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन बरसाना में जन्म हुआ।

इसे जरूर पढ़ें: Radha Ashtami Puja Vidhi 2025: राधा अष्टमी के दिन इस विधि से करें राधा रानी की पूजा, जानें मंत्र और सामग्री लिस्ट

आप भी इस लेख के माध्यम से राधा अष्टमी की व्रत कथा के बारे में जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP